लाइव हिंदी खबर :- आजकल के प्रदूषण भारी जिंदगी में अगर शरीर के किसी भाग को देख रेख न को जाय तो शरीर पर कील मुँहासे आने लगते है इसका सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे चेहरे पर होता है
\
जी हाँ चेहरा सायद हमारे शरीर का सबसे नाजुक और महत्वपूर्ण भाग है
पर क्या आप मे से किसी ने ये सोचा है आप अपने चेहरे को कील मुहासे से कैसे बचा सकते है
चलिये हम आपको बताते है
दालचीनी पीसकर पाउडर बना लें। चौथाई चम्मच पाउडर में कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगायें। एक घण्टे के बाद धोयें। मुँहासे ठीक हो जायेंगे|
नींबू से चेहरा साफ़ करने की विधि – रात को सोते समय चेहरे पर नींबू रगड़कर सोयें। प्रात: धोयें। यह त्वचा के रोग ठीक करने के लिए बहुत अच्छा नुस्खा है
त्वचा पर जहाँ कहीं भी चकते हों, उन पर नींबू का टुकड़ा मसले। नींबू में फिटकरी का पाउडर भरकर धीरे धीरे लगाये
किसी प्रामाणिक फेस वॉश का ही प्रयोग करे
गुनगुने पानी और साबुन से दिन में 3-4 बार चेहरा धोएं और उसे नरम तौलिये से सुखाएं। इससे त्वचा पर इकट्ठा हुआ सिबम धुल जाएगा और रोम छिद्र खुले रहेंगे
You may also like
बालों के झड़ने से रोकने के लिए प्रभावी घरेलू उपाय
आपका लाल मिर्च पाउडर कितना शुद्ध है? कहीं उसमें ईंटˈ का चुरा तो नहीं मिला? ऐसे पता लगाएं
गाल ब्लैडर स्टोन के लिए आयुर्वेदिक उपचार: गुडहल का चमत्कारी पाउडर
रोज एक चम्मच मलाई क्यों खाएं? जोड़ों और मांसपेशियों के लिए फायदेमंद
गुड़हल पाउडर: गुर्दे की पथरी के लिए एक प्राकृतिक उपाय