राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर अपने जीजा के साथ फरार हो गई। मृतक युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और घटना के समय किराए के मकान में रह रहा था। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल से अहम सबूत इकट्ठा किए। शव की हालत देखकर साफ हो गया कि वारदात बेहद नृशंस तरीके से अंजाम दी गई थी।
पलंग पर मिला शव, ऊपर से डाला गया था कंबल
पुलिस ने बताया कि घटना संतरा कॉलोनी, भिवानी क्षेत्र की है। यहां कॉलोनी में रहने वालों को कमरे से दुर्गंध आने पर शक हुआ। जब पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा कि पलंग पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था और उस पर कंबल डाला गया था। मृतक की पहचान बिहार के जहाजपुर निवासी गुड्डू (35 वर्ष) के रूप में की गई।
किराए पर रह रहा था परिवार, पास के कमरे में रहता था जीजा
जानकारी के अनुसार, गुड्डू अपनी पत्नी बॉबी के साथ करीब 15 दिन पहले ही संतरा कॉलोनी के किराए के मकान में रहने आया था। मकान मालकिन संतरा देवी ने बताया कि गुड्डू और उसकी पत्नी के बगल वाले कमरे में बॉबी का जीजा अनुज भी रहता था। घटना के बाद से अनुज भी गायब है। इससे शक गहरा गया है कि हत्या की साजिश में पत्नी और उसका जीजा दोनों शामिल हैं।
पत्नी ने दिया झूठा बहाना, बोली– "पति अस्पताल में है"
घटना वाले दिन सुबह बॉबी ने कॉलोनी में रहने वालों को बताया कि उसका पति बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। यह कहकर वह घर को बाहर से ताला लगाकर चली गई। इसके बाद जब मकान मालकिन ने दरवाजे के छेद से भीतर झांका तो पलंग पर संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति पड़ा दिखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जब दरवाजा खोला गया तो अंदर गुड्डू की लाश पड़ी थी।
चेहरे और गले पर गहरे घाव
शव की हालत देखकर पुलिस और स्थानीय लोग सन्न रह गए। मृतक के गले पर धारदार हथियार से गहरी चोट थी और चेहरे की चमड़ी भी उखड़ी हुई मिली। अंदेशा है कि गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। एफएसएल की टीम ने मौके से नमूने लिए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस की जांच और फरार आरोपी
यूआईटी थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू भी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया कि यह हत्या का मामला है। अब पुलिस आरोपी पत्नी और उसके जीजा की तलाश में जुटी है। एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के पीछे की वजहें और साफ हो पाएंगी।
You may also like
वीडियो में देखें जयपुर में हेरिटेज निगम की आवारा पशुओं पर बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे के बाद जागा प्रशासन
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक, विभागीय लापरवाही पर उठे सवाल
समारोह पूर्वक मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती
मोतीझील के तट के पर्यटकीय विकास के लिए 14.99 करोड़ की मिली स्वीकृति
नये डीआरएम ने सहरसा जंक्शन का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए