गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। ये सभी ट्रेनें दोनों दिशाओं में वाराणसी जंक्शन पर रुकेंगी, जिससे यात्रियों को कनेक्टिविटी और यात्रा की सुविधा मिलेगी।
आनंद विहार टर्मिनल–सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04098/04097)
गाड़ी संख्या 04098, आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन, 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 4:50 बजे वाराणसी जंक्शन से गुजरेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04097, सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन, 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को दोपहर 1:25 बजे वाराणसी जंक्शन से प्रस्थान करेगी।
चंडीगढ़–पटना स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04504/04503)
गाड़ी संख्या 04504, चंडीगढ़ से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन, 25 अप्रैल से 30 मई तक हर शुक्रवार शाम 5:15 बजे वाराणसी जंक्शन से होकर गुजरेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04503, पटना से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन, 26 अप्रैल से 31 मई तक हर शनिवार की देर रात वाराणसी से होकर रवाना होगी।
दिल्ली–दरभंगा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04012/04011)
गाड़ी संख्या 04012, दिल्ली से दरभंगा के लिए चलने वाली ट्रेन, 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को पूर्वाह्न 9:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जहां से यह दरभंगा के लिए रवाना होगी। इसके विपरीत गाड़ी संख्या 04011, दरभंगा से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन, 24 अप्रैल से 13 मई तक हर गुरुवार और रविवार को पूर्वाह्न 9:05 बजे वाराणसी से होकर गुजरेगी।
आनंद विहार टर्मिनल–जोगबनी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04094/04093)
गाड़ी संख्या 04094, आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए, 25 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को शाम 3 बजे वाराणसी से होकर गुजरेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04093, जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन, 27 अप्रैल से 13 मई तक हर रविवार को देर रात वाराणसी जंक्शन से होकर जाएगी।
योगनगरी ऋषिकेश–मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04302/04301)
गाड़ी संख्या 04302, योगनगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर के लिए, 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक हर बुधवार सुबह 5:15 बजे वाराणसी से होकर प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 04301, मुजफ्फरपुर से योगनगरी ऋषिकेश के लिए चलने वाली ट्रेन, 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक हर बुधवार रात 10:50 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी और आंशिक ठहराव लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। इस निर्णय से गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की यात्रा अधिक सहज, सुगम और सुविधाजनक हो सकेगी। रेलवे का यह कदम यात्रा के दबाव को कम करने और टूरिज्म को बढ़ावा देने में सहायक होगा।
You may also like
यमुनानगर: नशा युवाओं को अंधकार में धकेलता है: कंवर पाल
सिरसा: सीएम से आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई की मांग
सोनीपत:सामाजिक संगठन काे भेंट किया ई वाहन
गुरुग्राम:मंत्री राव नरबीर ने गांव मोहम्मदपुर में कई विकास कार्यों की रखी आधारशिला
अपने हितों के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव का विरोध कर रहे कुछ राजनीतिक दल: बांसुरी स्वराज