महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं। मुंबई, ठाणे, पालघर और नवी मुंबई के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आम जनजीवन ठप हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ठाणे और पालघर जिलों में 18 और 19 अगस्त को रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। एहतियातन इन जिलों के स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
नांदेड़ में फंसे 200 से ज्यादा लोग, सेना बुलाई गई
तेज बारिश का सबसे ज्यादा असर नांदेड़ जिले में देखा गया, जहां 200 से अधिक लोग बाढ़ के पानी में फंस गए। स्थिति को देखते हुए सेना को राहत और बचाव कार्य के लिए उतारना पड़ा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि अब तक राज्यभर में बारिश से 7 लोगों की जान जा चुकी है।
तीन घंटे में 50 मिमी बारिश, अंधेरी-बोरीवली में जलभराव
मुंबई के कई इलाकों में हालात बेहद खराब हैं। केवल तीन घंटों में अंधेरी और बोरीवली में 50 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बोरीवली से चर्चगेट तक बारिश और तेज हो सकती है। वहीं कल्याण के जय भवानी नगर इलाके में नेतिवली पहाड़ी पर भूस्खलन होने से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। प्रशासन ने उन्हें नगरपालिका स्कूल में ठहराया है और खाने-पीने की व्यवस्था भी की है। राहत कार्यों के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।
विदर्भ और मराठवाड़ा में तबाही, हजारों हेक्टेयर फसल डूबी
मुख्यमंत्री ने मंत्रालय स्थित आपातकालीन केंद्र से हालात की समीक्षा करते हुए बताया कि रत्नागिरी, रायगढ़ और हिंगोली जिलों में भी लगातार भारी वर्षा हो रही है। विदर्भ क्षेत्र में लगभग दो लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसलें बर्बाद हो गईं, जबकि 800 से अधिक गांवों पर इसका असर पड़ा। मुंबई में 8 घंटे के भीतर 170 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे 14 स्थानों पर पानी भर गया। हालांकि केवल दो जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ। मराठवाड़ा क्षेत्र की स्थिति भी चिंताजनक है। बीते पांच दिनों में यहां 6 लोगों की मौत और 205 पशुधन के नुकसान की खबर सामने आई है।
आदित्य ठाकरे का सरकार और बीएमसी पर हमला
लगातार हो रही बारिश और जलभराव के बीच शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने बीएमसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण मुंबई की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है, जिससे बारिश में आम नागरिक परेशान हैं। ठाकरे ने आरोप लगाया कि पिछले तीन वर्षों से चुनाव न होने के चलते बीएमसी पर राज्य सरकार का सीधा नियंत्रण है और जवाबदेही का अभाव बना हुआ है। इधर, मुख्यमंत्री फडणवीस ने जनता को भरोसा दिलाया कि सभी सरकारी एजेंसियां मिलकर हालात पर नजर रख रही हैं और हर संभव बचाव कार्य किया जा रहा है।
हाई टाइड और बारिश की डबल मार
मुंबई में मंगलवार सुबह हाई टाइड का समय बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर समुद्र में 3.74 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी। इसी दौरान भारी बारिश जारी रहने से शहर का बरसाती पानी समुद्र में नहीं जा पाएगा, जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनने का खतरा है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है।
You may also like
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह और कुलदीप की वापसी
प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए जीडीसी मढ़हीन में संवाद बैठक आयोजित
नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दागी शिक्षक बताकर बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन ने किया सौ उम्मीदवारों का आवेदन पत्र रद्द
मप्र के आयुष विभाग को मिलेगा 'स्कॉच अवॉर्ड-2025', मंत्री परमार ने दी बधाई