लाहौर/गुजरांवाला। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक और वैश्विक स्तर पर घोषित आतंकी आमिर हमजा पर जानलेवा हमला हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आमिर हमजा को गंभीर हालत में लाहौर के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक पाकिस्तान सरकार या सेना की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
न्यूज पोर्टल लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार यह हमला उस समय हुआ है जब भारत के हालिया ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे पर घिरा हुआ है। खास बात यह भी है कि कुछ ही दिन पहले लश्कर के एक और बड़े आतंकी अबु सैफुल्लाह की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कौन है आमिर हमजा?
आमिर हमजा, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला जिले का निवासी है, लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक है और लंबे समय से संगठन के शीर्ष नेतृत्व से जुड़ा रहा है। अगस्त 2012 में अमेरिका ने उसे "वैश्विक आतंकवादी" घोषित किया था। रिपोर्टों के मुताबिक, हमजा हाफिज सईद और अब्दुल रहमान मक्की जैसे कुख्यात आतंकियों का करीबी सहयोगी है।
हमजा न केवल लश्कर की केंद्रीय सलाहकार समिति का सदस्य है, बल्कि संगठन की एक चैरिटी और यूनिवर्सिटी ट्रस्ट का भी प्रमुख हिस्सा रहा है। 2000 के दशक की शुरुआत में वह भारत में सक्रिय था और साल 2005 में बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पर हुए हमले में उसकी भूमिका सामने आ चुकी है।
आईएसआई की सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती
सूत्रों का दावा है कि आमिर हमजा को उसके ही घर में किसी हमले में गंभीर रूप से चोटें आईं। इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा में लाहौर स्थित एक सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां आईएसआई द्वारा निगरानी रखी जा रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह हमला किसने किया और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है।
हालांकि पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों पर हो रहे हमले यह संकेत दे रहे हैं कि आतंकी नेटवर्क के भीतर ही आपसी टकराव या किसी बड़े ऑपरेशन की आहट हो सकती है।
You may also like
अफगानिस्तान से अमेरिका की 'शर्मनाक वापसी' की समीक्षा करेगा पेंटागन, रक्षा सचिव ने दिया निर्देश
Reason Behind Failure : बार-बार मिलने वाली असफलता का कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
1,40,000 करोड़ के मालिक की बीवी होने का नताशा को न मिला फायदा, 100 साल पुरानी साड़ी के बाद गाउन पहन पिछड़ीं हसीना
'मौसी' बाघिन ने छोड़े शावक, MP में पहली बार, बहन की मौत के बाद बाघिन ने पाले उसके बच्चे, अब कहां गई टी28
अमेरिका-ब्रिटेन के बाद भारत का फैसला, घर के वाई-फाई राउटर को बदलने का टाइम आया?