राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को श्रीगंगानगर जिले के पंचायत क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की हकीकत को परखा। इस निरीक्षण के दौरान उन्हें कई स्थानों पर सफाई की बेहद खराब स्थिति और प्रशासनिक लापरवाही देखने को मिली। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार स्वच्छता और जन समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर है, और जो अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
ग्रामीणों की शिकायत पर भड़के मंत्री
सूरतगढ़ क्षेत्र की करडू और देईदासपुरा पंचायतों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने मंत्री के सामने साफ तौर पर आरोप लगाए कि पिछले पचास वर्षों से गांव में कोई सफाईकर्मी नहीं आया। यह सुनकर मंत्री दिलावर ने गहरी नाराजगी जाहिर की और तत्काल बीडीओ मेजर अली से जवाब-तलब किया। बीडीओ का उत्तर संतोषजनक नहीं होने पर मंत्री ने उन्हें फटकार लगाई और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार पंचायतों को नियमित बजट देती है, फिर भी यदि गांवों में सफाई नहीं हो रही तो यह गंभीर लापरवाही है।
कई पंचायतों में सफाई और प्रशासनिक गड़बड़ियों पर नाराजगी
मंत्री ने श्रीगंगानगर जिले की कालिया, 3Y, साहिबसिंह वाला और 17Z ग्राम पंचायतों का भी निरीक्षण किया। यहां भी उन्हें बदहाल सफाई व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता नजर आई। साहिबसिंह वाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का जायजा लेने पहुंचे मंत्री को वहां भी गंदगी और अव्यवस्था मिली। इसके अलावा, शिविर में वितरित किए जा रहे पट्टों में जाति और खसरा नंबर की अनुपस्थिति को गंभीर त्रुटि मानते हुए उन्होंने वितरण रुकवा दिया और बीडीओ भंवरलाल स्वामी को सुधार के निर्देश दिए।
पीएचईडी के अफसर को भी लगी फटकार
मंत्री के सामने ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग के एईएन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति और स्वच्छता जैसे बुनियादी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पर भी साधा निशाना
पंचायत निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री दिलावर ने कांग्रेस और पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि डोटासरा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा क्योंकि वे राम मंदिर निर्माण और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जैसे ऐतिहासिक निर्णयों का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार में डूबा दल करार दिया और कहा कि भाजपा की सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही पर आधारित है।
जिला परिषद से मांगी रिपोर्ट, कार्रवाई के संकेत
मंत्री ने श्रीगंगानगर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरधर को निर्देश दिए कि निरीक्षण में सामने आई सभी खामियों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता पर ले रही है और किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वच्छता, पारदर्शिता और जनकल्याण इस सरकार के मूल मंत्र हैं और जो भी अधिकारी इनसे समझौता करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पंचायतों में सुधार की मुहिम तेज
मंत्री मदन दिलावर के इस दौरे ने साफ कर दिया है कि अब पंचायतों में दिखावे की व्यवस्था नहीं चलेगी। गंदगी, अनियमितता और ग्रामीणों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर अब सीधी नजर रखी जा रही है। ग्रामीण जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए सरकार ने अब निगरानी की कमान खुद संभाल ली है।
You may also like
Bypass surgery facts:हार्ट बाईपास सर्जरी के बारे में क्या है गलत धारणाएं; डॉक्टरों ने बताई सच्चाई
Vastu Shastra: कपूर के उपाय दिलाएंगे आपको वास्तु दोष से छुटकारा, बस करना होंगे ये काम
Video: बिजली का तार छूने से ट्रक ड्राइवर की 2 सेकंड में मौत, सिर में लगा बिजली का तार और निकली चिंगारी; वायरल हो रहा वीडियो
ENG vs IND 2025: छक्कों के मामले में ऋषभ पंत ने रोहित को छोड़ा पीछे, सहवाग के बेहद करीब
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर, पुलिस से कर दी शिकायत, बोला साहब बचा लीजिएˏ