फिल्म क्रिटिक केआरके हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वह अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर भी वह लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अब उन्होंने भारत में रहने वाले मुसलमानों को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद उन्हें खुद ही ट्रोल किया जा रहा है। उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।Those muslims, who are not happy in India, should see the situation of 2.2 million Muslims in #Gaza, who are not having House, food and water also. Who are dying like animals on the roads. You all are lucky enough, if you are living in India.🇮🇳
— KRK (@kamaalrkhan) May 15, 2025
केआरके ने लिखा, "जो मुसलमान भारत में खुश नहीं हैं, उन्हें गाजा में 22 लाख मुसलमानों की हालत देखनी चाहिए। वहां लोगों के पास घर, खाना और पीने का पानी तक नहीं है। वे सड़कों पर जानवरों की तरह मर रहे हैं। अगर आप भारत में रह रहे हैं, तो आप बहुत ही भाग्यशाली हैं।" उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और इस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स ने किए तीखे कमेंट्स
इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने केआरके को ही आड़े हाथों ले लिया है। एक यूजर ने लिखा, "तुम खुद देश छोड़कर क्यों भागे?" वहीं, दूसरे ने पूछा, "अब आप खुद कब वापस इंडिया आ रहे हो?" किसी ने कहा, "गुड पोस्ट!" तो किसी ने तंज कसते हुए लिखा, "फिर बेटा, तुम यूके में क्या कर रहे हो?"
पीएम मोदी पर भी दिया था बयान
गौरतलब है कि जब पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के चार दिन बाद रात 8 बजे देश को संबोधित करने की बात कही थी, तब भी केआरके ने ट्वीट कर कहा था, "फिर से 8 बजे? ये 8 बजे हमेशा खतरनाक होता है।" इस बयान ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधते हैं केआरके
केआरके अक्सर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ट्रोल करते रहते हैं। जब भी किसी बड़े अभिनेता की फिल्म रिलीज़ के करीब होती है, वह उन्हें निशाने पर ले लेते हैं। सलमान खान, आमिर खान से लेकर सनी देओल तक, सभी को उनकी फिल्म और एक्टिंग को लेकर केआरके के तीखे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है। उनकी रिव्यूज़ भी अक्सर विवादों में घिर जाती हैं।
You may also like
'विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, पाकिस्तान को कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी गई', विदेश मंत्रालय ने किया राहुल गांधी के दावे का खंडन
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने तुर्की और अजरबैजान के साथ 23 शैक्षणिक एमओयू किए रद्द
अगर पीएम अच्छा काम करते हैं, तो उन्हें श्रेय मिलना चाहिए : केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार
Rajasthan : सरकारी स्कूल में कम हुई लोगों की रुचि, 20 लाख से ज्यादा आई कमी...
SMS स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा IPL मैच, बम से उड़ाने की धमकी...