Next Story
Newszop

Jokes: माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी, बच्चा बोला- मां मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…,1 खाना बनायेगी, 1 मुझे गाना सुनायेगी, 1 घर का ध्यान रखेगी,1 मुझे नहलायेगी…पढ़ें आगे

Send Push

Joke 1:

एक

आदमी- भाईसाहब आपके पास एक एक्स्ट्रा चारपाई है..?

वो क्या है न कि हमारे यहां कुछ मेहमान आये हैं..!

पडोसी- हमारे पास केवल दो चारपाई है…

एक चारपाई पर मैं और मेरे पापा सोते हैं…

और एक पर मेरी बीवी और मेरी मां सोती है..!

पड़ोसी- भाईसाब नहीं देना है तो मत दो…

लेकिन ढंग से सोना तो सिख लो..!!

Joke 2:

कितनी अजीब दुनिया हैं,

जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों की

शिकायते करते नहीं थकती, जबकि

पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ थकते…!

पुरुष सच में महान हैं….!!

image

Joke 3:

चंपू बस नदी में गिरने की जांच के दौरान ड्राइवर से-

बस नदी में कैसे गिर गई…..?

ड्राइवर- मुझे कुछ नहीं पता साहब…..!

चंपू- याद करके बताओ हुआ क्या था……?

ड्राइवर- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आ

जब बस नदी में गिरी मैं….

पीछे वाले यात्रियों से किराया ले रहा था…..!!

Joke 4:

मम्मी : तू बाल क्यों नहीं कटवाता है ?

लड़का : ओह मम्मी !!! इट्स फैशन !!!

मम्मी : नालायक…

तेरी बड़ी बहन को देखने आये थे…

वो तुझे पसंद करके चले गये…

image

Joke 5:

माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी
इतने में बच्चे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…
1 खाना बनायेगी
1 मुझे गाना सुनायेगी
1 घर का ध्यान रखेगी
1 मुझे नहलायेगी…

इतने में माँ बोली “और 1 तुझे सुलायेगी…”
बेटा बडी़ मासूमियत से बोला – “नहीं माँ मैं उनके पास नहीं सोऊँगा,


मैं तो आपके पास ही सोऊंगा..”
माँ की आँखों में आंसू आ गये – “जुग जुग जियो मेरा लाल…”


माँ – “लेकिन बेटा वो पांचो किसके साथ सोयेगी ?”
बेटा – “वो पापा के पास सो जाएंगी…”

Loving Newspoint? Download the app now