Next Story
Newszop

Ayushman Yojana : इन लोगों को बिना शर्त के मिलता है आयुष्मान योजना का लाभ! सालाना 5 लाख रुपए तक का करवा सकते हैं फ्री इलाज

Send Push

PC: newsnationtv

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के बारे में आपने सुना होगा। ये योजना उन लोगों के लिए है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों आयुष्मान कार्ड बनते हैं और इसके बाद जरूरत पड़ने पर मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है। यह इलाज उन अस्पतालों में होता है जो इस योजना में रजिस्टर्ड हैं। लेकिन शायद आपको इस बारे में जानकारी नहीं होगी कि कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें इस आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए किसी तरह की पात्रता की जरूरत नहीं पड़ती है। हम आपको उन्ही के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

image

PC: Financial Express - H

दरअसल, ये लोग वरिष्ठ नागरिक हैं, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है। इन लोगों के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान वंदना कार्ड बनते हैं। इसके बाद लिस्टेड हॉस्पिटल्स में ₹5 लाख तक का सालाना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनता है।

आपको बता दें कि इसकी पात्रता की शर्त को 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पूरा नहीं करना होता, भले ही आपकी उम्र कितनी भी हो। सालाना 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज के साथ साथ ही इन कार्ड धारकों के पास ₹5 लाख तक के अलग से टॉपअप लेने की भी सुविधा होती है.

25 लाख से ज्यादा आयुष्मान वंदना कार्ड बनें
देश भर में अब तक 25 लाख से ज्यादा आयुष्मान वंदना कार्ड बन चुके हैं। इसके अलावा करीब 32,000 अस्पताल इस कार्ड के लिए इलाज की सुविधा भी दे रहे हैं, जिनमें 14,000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल हैं।

Loving Newspoint? Download the app now