वाराणसी, 8 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्टेशन से वंदे India को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और Chief Minister योगी भी मौजूद रहे.
पीएम के हरी झंडी दिखाते ही यात्रियों ने हर- हर महादेव के जयकारे लगाए. उनके स्वागत में काशीवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा की.
Prime Minister मोदी ने Saturday को बनारस स्टेशन से चार वंदे India ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ट्रेन में यात्रा करने वाले स्कूली बच्चों से संवाद करेंगे.
विशेषज्ञों की मानें तो बनारस से खजुराहो जाने वाली नई वंदे India एक्सप्रेस कई मायनों में खास बन गई है. एक ओर जहां इस ट्रेन के साथ 8 का मूलांक जुड़ा है, वहीं आध्यात्मिक रूप से भी इस ट्रेन का संचालन महत्वपूर्ण है.
Prime Minister मोदी का बनारस रेलवे स्टेशन पर सीएम योगी ने स्वागत किया. यहां से पीएम ने चार नई वंदे India Express Trainों को हरी झंडी दिखाई, जो बनारस-खजुराहो, Lucknow-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-Bengaluru रूट पर चलेंगी.
ज्ञात हो कि Prime Minister Narendra Modi Friday की शाम दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे. शाम करीब पांच बजे Prime Minister का विशेष विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर उतरा. Prime Minister सड़क मार्ग द्वारा बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए. उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ होते हुए गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर होते हुए बरेका पहुंचा. रास्ते में कई जगह पर स्थानीय लोगों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पीएम Narendra Modi ने भी वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
बनारस–खजुराहो वंदे India एक्सप्रेस के संचालन से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा. यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को आपस में जोड़ेगी. नई वंदे India एक्सप्रेस वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में करीब 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी. इससे यात्रियों को तेज़, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
–
विकेटी/एएस
You may also like

एक के बाद एक कारनामे... अभिषेक शर्मा ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब, कामयाबी के पीछे का राज आया सामने

एप्पल ने अपनी डेवलपर वेबसाइट पर एक नया सेक्शन किया लॉन्च

फतेहपुर: पेशी पर आया आरोपी, सजा का ऐलान सुनते ही कोर्ट कैंपस से फरार, अब तलाश रही पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे भूटान, कई मुद्दों पर होगी बातचीत

खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'किशमिश' हुआ वायरल




