New Delhi, 4 सितंबर . दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. Thursday सुबह 7 बजे पुराने रेलवे ब्रिज पर 207.48 मीटर दर्ज किया गया. नदी के उफान के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे से 7 बजे तक जलस्तर 207.48 मीटर पर स्थिर रहा. अधिकारियों ने बताया कि सुबह 5 बजे यह 207.47 मीटर था और रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक यह इसी स्तर पर बना रहा.
बाढ़ का पानी दिल्ली सचिवालय की ओर बढ़ गया, जहां Chief Minister , कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ नौकरशाहों के कार्यालय स्थित हैं. इसके अलावा, वासुदेव घाट के आसपास के क्षेत्र भी पानी में डूब गए हैं.
यमुना के बढ़ते जलस्तर ने यमुना बाजार, गीता कॉलोनी, मजनू का टीला, कश्मीरी गेट, गढ़ी मांडू और मयूर विहार जैसे इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है, जहां आवासीय और व्यावसायिक इमारतें स्थित हैं.
अधिकारियों के अनुसार, अब तक 14,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. प्रभावित लोगों के लिए आईटीओ, मयूर विहार और गीता कॉलोनी में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं.
राजस्व विभाग के अनुसार, 8,018 लोगों को तंबुओं में और 2,030 लोगों को 13 स्थायी आश्रय स्थलों में स्थानांतरित किया गया है.
बाढ़ का पानी दिल्ली के सबसे पुराने और व्यस्त निगमबोध घाट में भी घुस गया है, जिससे वहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया बाधित होने की आशंका बढ़ गई है. कश्मीरी गेट के पास श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर तक भी पानी पहुंच गया है.
Wednesday शाम को जारी बाढ़ नियंत्रण बुलेटिन में कहा गया है कि Thursday सुबह 8 बजे पुराने रेलवे ब्रिज पर जलस्तर 207.48 मीटर रहेगा, लेकिन इसके बाद नदी के जलस्तर में कमी आने की संभावना है.
पुराने रेलवे ब्रिज यमुना के प्रवाह और बाढ़ के जोखिम का आकलन करने के लिए एक महत्वपूर्ण निगरानी बिंदु बना हुआ है.
–
एफएम/
You may also like
न करे इस दिन भूलकर` भी पैसों का लेन देन नहीं लगती राजा से रंक बनते देर आर्थिक रूप से ये दिन माना जाता है शुभ
भारत की 5 जेलें जहां घूमने का है अनोखा अनुभव
पहले पत्नी को नशा दिया` फिर चालू किया कैमरा और बुला लिया दोस्त… जानिए इस खौफनाक साजिश की पूरी कहानी
बार-बार छींकता था युवक 20` साल बाद नाक से निकली ऐसी चीज देखकर डॉक्टर भी हिल गए
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 20 सितंबर 2025 : आज चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध, जानें राहुकाल का समय