नई दिल्ली, 30 जून . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पर दिल्ली में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब संघ में “हमें मजबूत बनाने के लिए” बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं.
ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा, “हम संघ का शताब्दी समारोह मना रहे हैं. संघ में बहुत सारे कार्यक्रम होने लगे, जो हमें मजबूत करने लगे हैं. साल 1980 में से मैं भी संघ के लिए काम कर रहा हूं. संघ में सबसे महत्वपूर्ण शारीरिक विभाग है.”
उन्होंने बताया, “जब गीत बोले जाते हैं, तो वो जोश से भरे हुए होते हैं. हर एक शब्द का हर एक पंक्ति का अर्थ और भाव होता है, जो हमें जोश देता है. शब्दों का वाक्यों और छंदों का अपना भाव होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक गीत गाया था. वैसा ही गीत मैंने मुख्यमंत्री काल के दौरान गया, तो उस वक्त अधिकारियों ने उसके अलग-अलग भाव दिए. हमारे लिए भाव सही होना चाहिए. मुझे एक गीत याद है कि ‘शपथ लेना आसान है, निभाना मुश्किल है’.”
संघ में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मनोहर लाल ने कहा, “जब मैं यमुनानगर में जिला प्रचारक था, तो उस समय क्षेत्रीय प्रचारक ब्रह्म देव जी थे, जिनका भाषण रोंगटे खड़े करने वाले होते थे. वह ऐसा भाषण होता था कि अगर मुर्दे को भी सुना दिया जाए, तो वह खड़ा हो जाए. उस दौरान एक कार्यक्रम में संगीत चल रहा था. कार्यक्रम में आते समय उन्होंने उस संगीत को सुन लिया. इसके बाद उन्होंने गुस्से से उसे बंद करने के लिए कह दिया, सभी हैरान हो गए. गीत के बोल इस प्रकार थे, ‘अनेकता में एक के मंत्र को जन-जन दोहराता है, धीरे-धीरे देश हमारा…’ ऐसे में उनकी आपत्ति ‘धीरे-धीरे’ से थी. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे क्या होता है? देश को आजाद हुए कितने वर्ष हो गए हैं, कब तक धीरे-धीरे चलते रहोगे. इस गीत की पंक्तियों को बदल दो.”
–
एससीएच/एकेजे
The post संघ में अब बहुत से कार्यक्रम हो रहे, जो हमें मजबूत बना रहे : मनोहर लाल first appeared on indias news.
You may also like
गुर्जर आरक्षण पर बढ़ते तनाव के बीच भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, समाधान के लिए बनी तीन मंत्रियों की उच्च स्तरीय कमेटी
Naresh Meena Case: चार्ज बहस पर नहीं आया कोर्ट का आदेश, अब 9 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
टेक्सटाइल सेक्टर के इस 1 रुपए से भी कम भाव के पेनी स्टॉक में हो सकती है बड़ी हलचल, कारण जानिए
01 जुलाई को बदल सकती है इन राशियों की किस्मत
भरतपुर कृषि मंडी में तनाव! अतिक्रमण हटाने गए पुलिस जाप्ते पर ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, हिंसा में एक जवान घायल