Next Story
Newszop

पंजाब : जालंधर ग्रेनेड हमले में कार्रवाई, पुलिस ने आरडीएक्स और रॉकेट लॉन्चर किए बरामद

Send Push

जालंधर, 13 अप्रैल . पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने कार्रवाई की है. शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वहीं, रविवार सुबह जालंधर के शेखे गांव के पास पुलिस को विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और कुछ संदिग्ध सामान बरामद किया. हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

सूत्रों के मुताबिक, बरामद सामग्री का तार मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले से जुड़ा है. दिल्ली से गिरफ्तार सैदुल अमीन से पूछताछ के बाद पुलिस को शेखे गांव में विस्फोटक होने का सुराग मिला. इसके अलावा, काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने देर रात दसूहा और कपूरथला के सुभानपुर से दो लोगों को हिरासत में लिया. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने टांडा के बस्ती अंबरसरिया से दो भाइयों को भी गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक बैग में दो हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक पाउडर मिला.

घटना स्थल के पास मौजूद दुकानदार मनोज कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सुबह 7 बजे पुलिस की दो गाड़ियां आईं और कुछ डिब्बे बरामद किए. उनकी दुकान घटना स्थल से 200 मीटर दूर है. मनोज ने कहा कि एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि पुलिस ने भारी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद किया और उसकी तस्वीरें लीं. इस दौरान 6-7 वर्दीधारी पुलिसकर्मी और सादे कपड़ों में तीन लोग मौजूद थे. सुबह 10 बजे थाना-8 की पुलिस ने मनोज से पूछताछ की. पास के ठेले वाले किशन लाल ने भी पुलिस की कार्रवाई की पुष्टि की.

स्‍थानीय न‍िवासी किशन लाला ने बताया कि यहां पर पहले 10-15 युवक आए. अब ये लड़के कौन थे. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. मुझे बस इतना पता है कि ये लड़के आए थे. इसके बाद पुलिस जब पहुंची, तो उन्होंने आपस में कोई बातचीत, लेकिन मुझे इस बारे कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने मौके पर मौजूद अन्य लोगों से इस घटना के बारे में पूछताछ भी की. अब मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने आरडीएक्स और रॉकेट लॉन्चर बरामद किया है, जो जालंधर-कपूरथला हाईवे पर सुभानपुर और दसूहा से मिला. इस ऑपरेशन की अगुआई काउंटर इंटेलिजेंस हेड एआईजी नवजोत माहल कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक पाकिस्तान की आईएसआई ने ड्रोन के जरिए भेजा था. पुलिस को शक है कि पंजाब में भारी मात्रा में आरडीएक्स पहुंच चुका है, जिसमें से अभी कुछ ही बरामद हुआ है. काउंटर इंटेलिजेंस का मानना है कि इस खेप का इस्तेमाल पंजाब में दहशत फैलाने और किसी बड़ी हस्ती को निशाना बनाने की साजिश थी.

पुलिस ने सुभानपुर से दो और दसूहा से दो युवकों को हिरासत में लिया है. काउंटर इंटेलिजेंस की टीमें माझा इलाके में छापेमारी कर रही हैं और कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. डीजीपी गौरव यादव जल्द ही इस मामले में मीडिया को विस्तृत जानकारी दे सकते हैं. फिलहाल, पुलिस ने आधिकारिक बयान देने से परहेज किया है.

एसएचके/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now