New Delhi, 10 अगस्त . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा है कि आईपीएल में सीएसके के लिए एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में संजू सैमसन श्रेष्ठ विकल्प हैं.
Saturday को अपने यूट्यूब चैनल पर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, “एमएस धोनी 44 साल के हैं. वह अपने आखिरी आईपीएल की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में टीम को उनके विकल्प की तलाश है. मुझे लगता है कि संजू सैमसन उनके श्रेष्ठ उत्तराधिकारी हो सकते हैं.”
उन्होंने कहा कि संजू सैमसन तमिलनाडु में बेहद लोकप्रिय हैं. कौशल और ब्रांड वैल्यू के मामले में भी वह काफी आगे हैं. ऐसे में वह धोनी के विकल्प के रूप में उपयुक्त हैं. अगर आरआर उन्हें रिलीज करती है, तो सीएसके के लिए मैं उनका समर्थन करूंगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से उन्हें रिलीज या ट्रेड करने का आग्रह किया है. आरआर की तरफ से फिलहाल इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.
आरआर के साथ सैमसन की यह दूसरी पारी थी. पहले 2013 से 2015 तक इस टीम के साथ थे. दूसरी पारी में 2018 से वह आरआर के साथ जुड़े हैं और 2022 से टीम की कमान संभाल रहे हैं.
सैमसन कप्तानी, विकेटकीपिंग और बतौर ओपनर एक बेहतरीन विकल्प हैं और तीनों ही भूमिकाओं में खुद को साबित कर चुके हैं. धोनी के बाद सीएसके को एक ऐसा चेहरा चाहिए जो तीनों भूमिकाओं में परफेक्ट हो. ऐसे में अगर आरआर रिलीज करती है तो सीएसके सैमसन को शामिल करने के लिए प्रयास कर सकती है.
सैमसन एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं और तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी अच्छा खेलते हैं. बतौर बल्लेबाज उनका आईपीएल करियर शानदार रहा है.
30 साल के संजू ने 176 मैचों की 172 पारियों में 3 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 4,704 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 है.
–
पीएके/एएस
The post सीएसके में सैमसन साबित हो सकते हैं धोनी के अच्छे विकल्प : कृष्णमाचारी श्रीकांत appeared first on indias news.
You may also like
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं सेˈ सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने
Marathi Bhabhi Latest Sexy Video:इंटरनेट पर छाया देसी ग्लैमर का जलवा
क्या एक्सरसाइज से वज़न कम करना सच में संभव है? एक्सपर्ट से जानिए
13 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
नगर निगम मतदाता सूची में त्रुटि के लिए ईसीआई को जिम्मेदार ठहराना अनुचित, यूपी कांग्रेस को मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जवाब