Top News
Next Story
Newszop

एमवीए सत्ता में आई तो महायुति के नेताओं की लूट की होगी जांच : प्रियंका चतुर्वेदी

Send Push

मुंबई, 7 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने गुरुवार को सत्तारूढ़ महायुति पर राज्य को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता में आई तो उनके नेताओं की आय की जांच होगी.

डोंबिवली मोठागांव में छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र की दशा और दिशा ठीक करनी है तो” एमवीए को लाना होगा. इस मौके पर स्थानीय प्रत्याशी दीपेश म्हात्रे भी मौजूद थे.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 2019 के मुकाबले 2024 में महायुति नेताओं की संपत्ति 100 से 700 प्रतिशत बढ़ गई है. उन्होंने कहा, “आम लोगों की आय 10 प्रतिशत भी नहीं बढ़ी है. ये लोग जिन्होंने महाराष्ट्र के साथ गद्दारी की, जिन्होंने खुली छूट से लूट मचाई है, आज उनकी आमदनी 100 से 700 प्रतिशत बढ़ जाती है तो क्या हमें यह प्रश्न नहीं उठाना चाहिए?”

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार जैसे ही बनेगी, सबकी जांच होगी. इन सब घोटालेबाजों को सबक सिखाया जाएगा.”

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि चुनाव की घोषणा से 10 दिन पहले 1,100 सरकारी रिजॉल्यूशन निकाले गए. जनता की गाढ़ी कमाई के एक लाख करोड़ रुपये “हवा में लुटा दिए गए”.

राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम ने जिन 18 लोकसभा क्षेत्रों में रैली की थी, उनमें से 16 सीटों पर भाजपा हारी थी. विधानसभा चुनाव में भी वही हाल होगा.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात किया है. उसकी औद्योगिक परियोजनाएं दूसरे राज्यों को दे दी गईं और राज्य के युवाओं को बेरोजगार छोड़ दिया गया. आज राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

एकेजे/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now