New Delhi, 2 सितंबर बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान Prime Minister Narendra Modi को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है. कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों ने प्रतिक्रिया दी है.
पश्चिम बंगाल के BJP MP जगन्नाथ सरकार ने इस मामले पर से कहा, “अगर कोई देश के Prime Minister के खिलाफ इस तरह का बयान दे सकता है, तो यह उस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने सिर्फ पीएम मोदी को नहीं, बल्कि देश के 140 करोड़ नागरिकों को अपमानित किया है.”
भाजपा नेता और सांसद लोकेट चटर्जी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन की तरफ से आई यह टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. Prime Minister को लेकर पहले भी कई बार अपमानजनक बातें कही गईं, लेकिन अब ये लोग उनके बारे में बुरा-भला कह रहे हैं.”
मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारत की सभी माताओं का अपमान करने के बराबर है. यह दर्शाता है कि हमारा विपक्ष कितना हताश है. वह इतना हताश है कि उनकी हताशा अब अभद्र भाषा में बदल गई है.”
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “Prime Minister के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग और अपमान पूरे बिहार राज्य के लिए शर्म की बात है. दरभंगा में हुई घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है.”
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है यह जो पूरा प्रकरण है उसका रिहर्सल किया गया फिर अपशब्द कही गई. यह बदजुबानी की पराकाष्ठा है. इससे जनता बेहद नाराज है.”
BJP MP बांसुरी स्वराज ने कहा, “Prime Minister मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और उन्हें अपमानित किया गया. विपक्ष की यह अभद्रता उनकी कायरता को दर्शाता है.”
ओडिशा के भाजपा प्रदेश महासचिव जतिन मोहंती ने कहा, “बिहार में जो कुछ कहा गया, वह न केवल Prime Minister पर निजी हमला है, बल्कि पूरे देश की मातृत्व संस्कृति पर आघात है. पीएम मोदी की मां एक त्याग और संघर्ष की प्रतीक थीं, उनका अपमान हर मां का अपमान है.”
उन्होंने आगे कहा, “पीएम के चेहरे पर जो पीड़ा दिखी, वह पूरे देश ने महसूस की है. पूरा देश Prime Minister के साथ खड़ा है. यह राजनीति नहीं, मानवीय गरिमा और संवेदना से जुड़ा मामला है.”
गुजरात के वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, “पीएम मोदी के खिलाफ मंच से इस तरह की बात करना बेहद शर्मनाक और हल्की राजनीति का परिणाम है. ऐसे शब्द का प्रयोग करना घोर निंदनीय है.”
Haryana के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने भी इस प्रकरण की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “Prime Minister के खिलाफ कांग्रेस और राजद के मंच से अपशब्द बोलना. इससे बड़ी राजनीतिक गिरावट क्या हो सकती है? ‘मां’ शब्द अपने आप में एक मंत्र है, उसकी इतनी गरिमा है, जिसे कांग्रेस-राजद समझ ही नहीं सके.”
–
वीकेयू/जीकेटी
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल