नई दिल्ली, 26 जून . ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने शानदार गेंदबाजी की. बारबाडोस में जारी मुकाबले की पहली पारी में सील्स ने महज 15.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 60 रन देकर पांच शिकार किए. इस दौरान उनका एक ओवर मेडन भी रहा.
इसी के साथ जायडेन सील्स ने 19 टेस्ट की 35 पारियों में 37.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 80 विकेट अपने नाम कर लिए. टेस्ट इतिहास में कम से कम 75 विकेट के साथ जायडेन सील्स से बेहतर स्ट्राइक रेट के मामले में सिर्फ जॉर्ज लोहमैन का ही नाम है.
जॉर्ज लोहमैन ने जुलाई 1886 से जून 1896 तक इंग्लैंड के लिए 18 टेस्ट खेले, जिसमें 34.1 की औसत के साथ 112 विकेट अपने नाम किए. लोहमैन एक ही टेस्ट पारी में नौ विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव का स्ट्राइक रेट 37.37 है, जबकि जॉन फेरिस का स्ट्राइक रेट 37.73 का है, लेकिन इन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में क्रमश: 56 और 61 शिकार किए हैं.
वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच बारबाडोस में खेले जा रहे इस मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में महज 56.5 ओवरों का ही सामना कर सकी. टीम महज 180 रन पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया 22 रन तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से उस्मान ख्वाजा ने ट्रेविस हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की.
उस्मान ख्वाजा 128 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ट्रेविस हेड ने 78 गेंदों में 59 रन की पारी खेली. इनके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 18 गेंदों में 28 रन जड़े.
मेजबान टीम की ओर से जायडेन सील्स ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके, जबकि शमार जोसेफ को चार सफलता हाथ लगी. शेष इकलौता विकेट जस्टिन ग्रीव्स के नाम रहा.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन की समाप्ति तक 20 ओवर खेल चुकी थी. इस टीम ने अब तक 57 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क को दो, जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को एक-एक सफलता हाथ लग चुकी है.
–
आरएसजी/केआर
You may also like
बिग बॉस मलयालम 7: प्रीमियर की तारीख और समय, ओटीटी प्लेटफॉर्म और सभी महत्वपूर्ण जानकारी
IND vs ENG Day 2 Weather Update: दूसरे दिन अभी और परेशान करेगी बारिश? जानिए कैसा है लंदन का मौसम?
सरकारी अस्पताल के डिलीवरी रूम में धड़ाम से गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बची मासूम
71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार: शाहरुख़ ख़ान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
Chandigarh-Manali Highway: चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह हाईवे बंद, हिमाचल में मंगलवार तक भारी बारिश का येलो अलर्ट