नई दिल्ली, 3 जुलाई . भारत-इंग्लैंड के बीच बुधवार से बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. मुकाबले के पहले दिन कप्तान शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं.
यह बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक है. इससे पहले गिल लीड्स में 147 रन जड़ चुके थे.
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में शतक के साथ शुभमन गिल साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में चार शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.
शुभमन गिल ने इस साल फरवरी में दो शतक जड़े थे. यह शतक वनडे फॉर्मेट में आए थे. उन्होंने 12 फरवरी को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध दुबई में नाबाद 101 रन जड़े. गिल जुलाई 2024 के बाद से अब तक भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं.
शुभमन गिल के बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के कीसी कार्टी और इंग्लैंड के बेन डकेट संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट में कुल तीन-तीन शतक लगाए हैं.
इंग्लैंड में जारी दूसरे टेस्ट की बात करें, तो मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
टीम इंडिया ने महज 15 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. केएल राहुल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
यहां से यशस्वी जायसवाल ने करुण नायर (31) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई.
करुण नायर के पवेलियन लौटने के बाद जायसवाल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े. जायसवाल 107 गेंदों में 87 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
यहां से गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. पिछले मुकाबले की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पंत इस पारी में महज 25 रन ही जोड़ सके. उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही नितीश रेड्डी (1) भी चलते बने.
यहां से गिल ने रविंद्र जडेजा के साथ पहले दिन की समाप्ति तक छठे विकेट के लिए अटूट 99 रन की साझेदारी की. गिल 114 रन पर, जबकि जडेजा 41 रन पर नाबाद लौटे.
विपक्षी टीम की ओर से क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक दो विकेट झटके, जबकि ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
–
आरएसजी/केआर
You may also like
उत्तराखंड में पांच अवैध मजारों पर चला बुलडोजर
दिव्यांका ने विवेक संग शेयर की तस्वीर, बताया 'खूबसूरत रिश्ते का राज'
पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और स्पीकर को दिए गिफ्ट, भारतीय कला और विरासत से है खास जुड़ाव
राहुल को बताना चाहिए तेलंगाना चुनाव में गड़बड़ी हुई थी या नहीं : संजय जायसवाल
ओडिशा का विकास डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता : धर्मेंद्र प्रधान