डोडा, 26 जुलाई . जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना ने हजारों गरीब परिवारों के सपनों को हकीकत में बदल दिया है. इस योजना के तहत बेघर लोगों को न केवल अपना घर मिल रहा है, बल्कि सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है.
भद्रवाह ब्लॉक की द्रुड्डू पंचायत के लोग इस योजना से बेहद खुश हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं. कई लाभार्थियों ने बताया कि पहले उनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं था, लेकिन अब वे अपने नए घरों में सुखी जीवन बिता रहे हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की लाभार्थी रेनू देवी ने कहा कि पहले हम अपने सास-ससुर के घर में रहते थे. वहां रहने में हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. हम लोग वहां एक ही कमरे में रहने के लिए मजबूर थे. हम पीएम मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें घर बनाने के लिए पैसे दिए. यह योजना हम जैसे लोगों के लिए वरदान है. आज हम लोग खुशी से जीवन यापन कर पा रहे हैं. हम चाहते हैं कि जितने भी गरीब लोग हैं, उनकी भी मदद इसी तरह से होनी चाहिए.
वहीं पीएमएवाई की एक और महिला लाभार्थी पूनम देवी ने कहा कि इस योजना के तहत हम लोगों ने घर बनाने का सपना साकार किया. यह योजना गरीबों के लिए वरदान है. पहले हम टूटे हुए कमरे में रहते थे, लेकिन इस योजना से हमने अपना घर बनाया. आज हम राहत की सांस ले रहे हैं. इस योजना के लिए हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं.
द्रुड्डू पंचायत के पूर्व सरपंच अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि पीएमएवाई के तहत भद्रवाह में 40 मकान बने हैं. जिन लोगों को मकान मिला है, वो काफी खुश हैं. उनके पास मकान न होने के कारण वे काफी कठिनाइयों से गुजारा करते थे. हमारी पंचायत को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. पंचायत में पहले से ही विकास के तमाम काम हुए हैं. लोग अब अपने घरों में खुशहाल हैं और गांव में विकास की नई उम्मीद जगी है. जिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उनको जल्द ही इस योजना का लाभ मिलेगा. हालांकि, आज के महंगाई के दौर में इस योजना की रकम काफी कम है और इसे बढ़ाया जाना चाहिए. लोग बहुत खुश हैं और जनता को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें हैं. सरकार की यह योजना गरीबों के लिए किसी क्रांति से कम नहीं है.
वहीं भद्रवाह के खंड विकास अधिकारी यासिर वानी ने कहा कि भद्रवाह में तीस पंचायत है. इनमें से 6 पंचायत में लोगों को मकान मिल चुके हैं. वहीं 24 पंचायत में बचे हुए लोगों को मकान दिया जा रहा है. हम पहले सर्वे करते हैं उसके बाद इस योजना के लाभार्थियों को मकान देने का काम करते हैं. हमने मकान देने का जो लक्ष्य तय किया था, उसे पूरा करने का काम किया है. जिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें जल्द ही इसका लाभ मिलेगा.
–
एकेएस/एएस
The post जम्मू कश्मीर: पीएमएवाई से डोडा के लोगों को मिला आशियाना, पीएम मोदी का जताया आभार appeared first on indias news.
You may also like
मात्र 1 दिनˈ में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
बिहार वोटर लिस्ट SIR: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ADR ने चुनाव आयोग को दी बड़ी चुनौती
Aaj Ka Panchang: आज तीज के मौके पर जाने दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल और चौघड़िया की पूरी जानकारी
'उम्रदराज' गाड़ियों के भविष्य पर कल सुप्रीम सुनवाई, दिल्ली सरकार ने की ये मांग
नकाब पहन सोसायटी में घुसी महिला, 8 साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश, फरीदाबाद के सूरजकुंड की घटना डरा देगी