चेन्नई, 24 मई . चेन्नई के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु के कई जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.
आरएमसी के अनुसार, शनिवार और रविवार को दक्षिण और पश्चिम तमिलनाडु के कुछ इलाकों में गरज के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है.
सबसे ज्यादा असर जिन जिलों में पड़ सकता है, उनमें कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, विरुधुनगर, थेनी, डिंडीगुल, तिरुप्पुर, कोयंबटूर और नीलगिरी शामिल हैं.
आरएमसी ने बताया है कि राज्य के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं और बिजली भी चमक सकती है.
इरोड, सेलम, धर्मपुरी, कृष्णगिरि, करूर, मदुरै और थूथुकुडी जिलों में हल्की मौसम संबंधी गतिविधियां हो सकती हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी होने की संभावना है.
सीजंस साइंसेज ने कहा है कि अरब सागर से उठी नमी और स्थानीय मौसम में बदलाव के लिए मौजूदा ग्लासगो क्रिस्टल जिम्मेदार है.
प्री-मानसून मौसम के दौरान ऐसी स्थिति आम होती है, जिससे अचानक बारिश हो सकती है. इसके साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं और गरज भी सुनाई दे सकती है.
प्रभावित इलाकों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी सावधानी रखें, खासकर दोपहर और शाम के समय जब तूफान तेज होने की संभावना रहती है.
आरएमसी ने लोगों को चेतावनी दी है कि बिजली गिरने की आशंका वाले समय में बाहर ज्यादा न निकलें. खासकर किसानों और गांव के लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है. इस बारिश से तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ हफ्तों से पड़ रही तेज़ गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
हालांकि बारिश से दिन की गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन अधिकारियों ने लोगों को याद दिलाया है कि तेज आंधी और बिजली गिरने से अब भी खतरा बना हुआ है, इसलिए सावधानी जरूरी है.
मौसम विभाग इस स्थिति पर नजर रखेगा और ज़रूरत पड़ने पर नई जानकारी देगा. लोगों से कहा गया है कि वे स्थानीय मीडिया और सरकारी मौसम चैनलों से मिल रही आधिकारिक जानकारी को ध्यान से सुनें और उसका पालन करें.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Government Job: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज ही कर दें आवेदन, कल है अन्तिम तारीख
कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ झगड़ा! पहले पति फिर पत्नी ने लगा ली फांसी, 11 मार्च को कपल ने की थी लव मैरिज
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच नियुक्त हुए बिरेन्द्र लाकड़ा
Result 2025- NTA ने JEE Main 2025 पेपर 2 के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
मॉनसून पहुंचा केरल, 10 जून तक झारखंड आने की सम्भावना