Next Story
Newszop

बेंगलुरु मेट्रो पर तेजस्वी सूर्या का बयान, राज्य सरकार 'क्रेडिट चोर'

Send Push

बेंगलुरु, 7 अगस्त . बेंगलुरु साउथ से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु मेट्रो के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार आई थी, तब बेंगलुरु मेट्रो की लंबाई केवल 10 किलोमीटर थी. लेकिन, आज यह नेटवर्क लगभग 79 किलोमीटर तक फैल गया है.

तेजस्वी सूर्या ने कहा, “10 अगस्त को जब येलो लाइन का उद्घाटन होगा, तब यह नेटवर्क लगभग 100 किलोमीटर का हो जाएगा. इसके साथ ही बेंगलुरु मेट्रो देश की दूसरी सबसे बड़ी और इंटर-कनेक्टेड मेट्रो बन जाएगी.” उन्होंने इस विकास के लिए केंद्र सरकार और खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को अहम बताया.

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि State government ‘क्रेडिट लेने की बीमारी’ से ग्रस्त है.

सूर्या ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ऐसे कामों का श्रेय लेना चाहती है, जिसमें उनका कोई योगदान नहीं है. उन्होंने इसका उदाहरण आईपीएल में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) की जीत से जोड़ा.

उन्होंने कहा, “आरसीबी की जीत खिलाड़ियों ने हासिल की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के Chief Minister और उपChief Minister ऐसे बर्ताव कर रहे थे, जैसे वही मैदान में खेले और जीत हासिल की.”

तेजस्वी सूर्या ने येलो लाइन प्रोजेक्ट में आई चुनौतियों का भी विस्तार से जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में इस प्रोजेक्ट को लेकर कई कठिनाइयां आईं. भूमि अधिग्रहण की दिक्कतों में सभी ने मिलकर मदद की, लेकिन कांग्रेस नदारद रही. कोरोना काल में जब पूरा देश ठप पड़ा था, तब भाजपा सरकार (येदियुरप्पा और बोम्मई के नेतृत्व में) ने काम तेज किया. चीन और भारत की सीमा पर तनाव (गलवान संघर्ष) के कारण रोलिंग स्टॉक बनाना और लाना मुश्किल हो गया था. सॉफ्टवेयर और अन्य तकनीकी समस्याओं पर काम किया गया, लेकिन State government का सहयोग नहीं मिला.

सूर्या ने कहा कि जब यह प्रोजेक्ट पूरा होने वाला है और 10 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं, तब कांग्रेस सरकार अचानक सक्रिय हो गई है. उपChief Minister मीडिया को साथ लेकर मेट्रो में सवारी कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह State government का प्रोजेक्ट है.

वीकेयू/एबीएम

The post बेंगलुरु मेट्रो पर तेजस्वी सूर्या का बयान, राज्य सरकार ‘क्रेडिट चोर’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now