मुंबई, 6 मई . फिल्म निर्देशक-अभिनेता अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. अभिनेता आए दिन फिल्म के कलाकारों, कहानी समेत अन्य जानकारी से प्रशंसकों को रूबरू करा रहे हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर फिल्म के नए किरदार ‘राजा साब’ से मिलवाया, जो अभिनेता बोमन ईरानी का है. खेर का मानना है कि उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म को और भी बेहतरीन बना दिया.
इंस्टाग्राम पर बोमन ईरानी के किरदार का पोस्टर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “‘‘तन्वी द ग्रेट’ के अभिनेता बोमन ईरानी न केवल बेहतरीन कलाकार, बल्कि बेहतरीन इंसान भी हैं. सेट पर उनके जैसा दोस्त होना जीवन में संपत्ति की तरह है.”
खेर ने बताया कि जब उन्होंने बोमन को फिल्म की कहानी के बारे में बताया तो उन्होंने झट से हां कह दिया और उनकी प्रतिक्रिया भी शानदार थी. खेर ने बताया, “जब मैंने उन्हें ‘तन्वी द ग्रेट’ का आइडिया सुनाया तो उन्होंने तुरंत कहा कि वह हमारी फिल्म का हिस्सा बनेंगे. फिल्म में उनकी मौजूदगी और अभिनय लाजवाब है! हर शॉट के बाद उनकी सराहना मेरे लिए मायने रखती है!”
‘तन्वी द ग्रेट’ के निर्देशक अनुपम खेर ने अपकमिंग फिल्म में बोमन के किरदार और नाम से भी पर्दा उठाया. उन्होंने खुलासा किया, “‘राजा साब’ को इतने प्यार, संवेदनशीलता और गहराई से गढ़ने के लिए बोमन का शुक्रिया. आपने किरदार में जो गहराई लाई है, वह तन्वी को बेहतरीन बनाती है.”
बता दें, बोमन ईरानी और अनुपम खेर के बीच दोस्ती का रिश्ता है और दोनों साथ में कई फिल्में कर चुके हैं. दोनों साल 2006 में रिलीज हुई दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘खोसला का घोसला’ के साथ ही साल 2022 में आई फिल्म ‘ऊंचाई’ में भी काम कर चुके हैं. सूरज बड़जात्या की फिल्म में अनुपम और बोमन के साथ अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली, डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा समेत अन्य सितारे हैं.
अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है.
‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पानी रोकना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है, सिंधु नदी हमारी रगों में बहती है: बिलावल भुट्टो
Sonia Bansal's big decision: एक्टिंग और ग्लैमर इंडस्ट्री को कहा अलविदा, बताया कारण
न्यूजीलैंड के डिप्टी हाई कमिश्नर ने CU के कुलपति से की मुलाकात
Mock Drill in Rajasthan: 28 स्थानों को किया गया तीन श्रेणियों में विभाजित, जानिए कौन सा है सबसे संवेदनशील क्षेत्र ?
पहलगाम हमले के प्रत्येक मृतक परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता : मुख्यमंत्री