लखनऊ, 6 अप्रैल . प्रदेश के युवाओं को उद्यमी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत महराजगंज जनपद लोन स्वीकृति और वितरण में अव्वल रहा है. योजना के तहत जिले को 1000 परियोजनाओं का लक्ष्य मिला था, लेकिन बैंकों द्वारा 1028 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई और 911 को लोन वितरित कर दिया गया.
इस तरह महराजगंज ने 102.8% लोन स्वीकृति और 91% से अधिक वितरण कर युवाओं को उद्यमी बनाने के सीएम योगी के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी जिलों और बैंकों को निर्देश दिए हैं कि आवेदनों की त्वरित स्वीकृति और लोन वितरण सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें.
योजना में अन्य जिलों ने भी बेहतर कार्य किया है. महराजगंज के अलावा ये जिले टॉप फाइव में रहे:
अंबेडकरनगर: लक्ष्य 700, स्वीकृति 820, लोन वितरण 594
श्रावस्ती: लक्ष्य 700, स्वीकृति 820, लोन वितरण 594
कन्नौज: स्वीकृति 530, लोन वितरण 440
रामपुर: लक्ष्य 1000, स्वीकृति 712, लोन वितरण 605
टॉप-20 में शामिल जिले- ललितपुर, भदोही/संत रविदास नगर, रायबरेली, बहराइच, फर्रूखाबाद, सिद्धार्थनगर, जौनपुर, अमेठी, हरदोई, इटावा, प्रतापगढ़, बलरामपुर, फतेहपुर, औरैया और चित्रकूट भी शीर्ष 20 जिलों में शामिल हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) लोन वितरण में सबसे आगे है. उसे भेजे गए 33,970 आवेदनों में से 7,159 को स्वीकृति मिली और 4,532 को लोन दिया गया.
अन्य प्रमुख बैंक:
बैंक ऑफ बड़ौदा: 5,698 स्वीकृत, 3,945 वितरित
इंडियन बैंक: 5,367 स्वीकृत, 3,344 वितरित
पीएनबी: 2,982 लोन वितरण
बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक: 2,646
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक: 2,047
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 2,015
इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों ने भी योजना के अंतर्गत लोन वितरण में भागीदारी निभाई.
–
एसके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Stock Market Crash Memes: शेयर बाजार टूटा नहीं, बिखर गया, Black Monday पर मीमसेना ने बनाए इनवेस्टर पर जमकर मीम्स
पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना ⁃⁃
CNG की कीमतों में बढ़ोतरी, दिल्ली में 1 रुपये और अन्य शहरों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई गैस
यूपी में टेली-मेडिसिन बनी मानसिक स्वास्थ्य का नया सहारा, 24 घंटे विशेषज्ञ दे रहे सलाह
ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद शिक्षक बोले, 'योग्य हैं तो वॉलंटरी सर्विस क्यों दें'