नई दिल्ली, 18 अप्रैल . देश की राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में 17 वर्षीय युवक की हत्या के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. मौके पर स्थानीय लोगों, भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जमा है. आक्रोशित लोगों ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय एक लड़के की गुरुवार शाम को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान उसी इलाके के कुणाल के रूप में हुई है. नाबालिग पर गुरुवार शाम करीब 7.38 बजे हमला हुआ था.
इस घटना को लेकर स्थानीय महिला ने बताया, “लड़के पर जब हमला हुआ, तो वह अपनी जान बचाने के लिए डॉक्टर की दुकान में भागा, लेकिन वहां पर भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा. हत्या की वजह कोई पुरानी रंजिश नहीं है. आरोपी अभी भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं.”
भाजपा के अनिल गौड़ ने बताया, “इलाके में सातवां मर्डर है. ऐसी हत्या पहले भी हो चुकी है. यहां पर चुनकर जो लोग आते हैं, यह उनकी जिम्मेदारी बनती है. दिल्ली सरकार और हम सब इस मुद्दे पर गंभीर हैं और इसका जवाब देंगे. इससे पहले ‘आप’ और कांग्रेस की सरकार में अपराधियों को बढ़ावा मिला है. इलाके में नशे और हथियारों का व्यापार होता है. यहां से चुने हुए लोग एक ही धर्म के लोगों को बढ़ावा देने का काम करते हैं.
एक अन्य भाजपा नेता ने बताया, “यहां पर योजनाबद्ध तरीके से हत्याएं हो रही हैं. एक ही समुदाय और एक ही बिरादरी को निशाना बनाया जा रहा है. अब यहां पर पलायन की स्थिति बनती जा रही है. यहां पर हिंदू बहन, बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. यहां के लोगों को न्याय मिलना चाहिए.”
पार्षद प्रतिनिधि अफजाल ने बताया, “पढ़ने-लिखने वाले शरीफ बच्चे की हत्या हुई है. हत्या करने वालों को फांसी होनी चाहिए और आरोपियों के घरवालों को भी सजा मिलनी चाहिए. कुछ अराजक तत्व समाज के माहौल को बिगाड़ने पर तुले हैं.”
बता दें कि इलाके में मौजूद अन्य स्थानीय लोगों ने भी घटना पर अपना रोष प्रकट किया. उन्होंने इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई.
–
एससीएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
कॉपर बना दूसरा सोना, खनन के लिए कंपनियों में मची होड़, जानें कहां हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी खदानें
'हम इस तरह नहीं जी सकते', दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये 'फरार' इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 80
UP: पति की मांग पूरी नहीं कर सकी पत्नी तो कर दिया ये कांड, प्रताड़ित करने के काट दी उसकी चोटी और फिर करने लगा....