नोएडा, 12 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-58 थाना पुलिस और गौतमबुद्ध नगर क्राइम ब्रांच ने एमआईपी बाइक धोखाधड़ी मामले में वांछित जितेंद्र खंडवाल को गिरफ्तार किया है. उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
पुलिस ने उसे नोएडा के सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है.
अभियुक्त जितेंद्र खंडवाल दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर स्थित मोलर वन एक्सटेंशन का निवासी है. उसका एक और पता हरियाणा के फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी का भी है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था. उस पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके साथी एमआईपी कंपनी के प्रमोटर थे. उन्होंने आम लोगों को एक आकर्षक योजना के तहत झांसे में लिया, जिसमें उन्हें 62,100 रुपए निवेश करने पर एक वर्ष तक हर महीने 10,100 रुपए की आय और तत्काल 5,000 रुपए कमीशन देने का वादा किया गया था.
अभियुक्त ने बताया कि उसका भाई राजेश खंडवाल ‘मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव’ नामक कंपनी का संचालन करता था, जिसमें लोगों से करोड़ों रुपए जमा कराए गए थे. इस कंपनी ने फर्जी तरीके से निवेशकों से रुपए लिए और इसके बाद फरार हो गई.
जितेंद्र खंडवाल के बैंक अकाउंट में करीब 30 लाख रुपए जमा हुए थे. वह इस घोटाले के बाद नोएडा से फरार हो गया था. उस पर नोएडा के सेक्टर-58 थाने में धोखाधड़ी, जालसाजी, साजिश और धमकी देने जैसे गंभीर आरोपों में कुल चार मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 120बी और 506 शामिल हैं. सभी केस वर्ष 2019 में दर्ज हुए थे.
पुलिस अब अभियुक्त से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि इस पूरे घोटाले से जुड़े अन्य लोगों और ठगी की गई रकम के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा सके. बताया जाता है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारियों की संभावना है.
–
पीकेटी/एबीएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पेट में कीड़े कर रहे हैं तबाही? ये आसान घरेलू उपाय देंगे तुरंत राहत
लोकल शादी हो या डेस्टिनेशन का जश्न, वेडिंग इंश्योरेंस से हर चिंता को कहें अलविदा!
सिर्फ थकावट नहीं, विटामिन की ये कमी कर रही है आपको नींद का शिकार
महागठबंधन की बैठक से पहले तेजस्वी के दिल्ली दौरे पर बवाल! राहुल गांधी से इस खास मुद्दे पर करेंगे बात
मार्क्स नहीं काबिलियत से खड़ी की करोड़ो की कंपनी, राजस्थान यूनिवर्सिटी से पढ़े इस युवा का कमाल जानिए