देहरादून, 16 जुलाई . उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से लिखा, “उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना से हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया और पीएमओ के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा, “पिथौरागढ़ सड़क दुर्घटना पर पीएम मोदी द्वारा व्यक्त की गई संवेदना एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रदान की गई आर्थिक सहायता से शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल मिलेगा. प्रदेश सरकार द्वारा भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50,000 की सहायता दी जाएगी. हमारी सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है.”
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में Tuesday को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां मुवानी से बोकटा जा रही मैक्स जीप 150 मीटर खाई में जा गिरी. इस गाड़ी में 13 लोग सवार थे, जिसमें से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक, हादसा शुनी पुल के पास हुआ है. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. गाड़ी के खाई में गिरने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. सड़क की खराब स्थिति और तेज रफ्तार को हादसे का वजह माना जा रहा है.
–
एकेएस/एबीएम
The post उत्तराखंड : पिथौरागढ़ सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने सहायता राशि का किया ऐलान, सीएम धामी ने जताया आभार first appeared on indias news.
You may also like
Rajasthan Politics: जन आक्रोश रैली के बाद गरजे हनुमान बेनीवाल, धारा-163 तोड़ने की चेतावनी से गरमाया सियासी माहौल
क़रीब 86 करोड़ रुपये में बिका ये बैग क्यों है ख़ास?
Rajasthan: सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को दी सौगात, दिया कुमारी ने इस बात का भी कर दिया है ऐलान
16 जुलाई 2025 राशियों का सौभाग्य: इन 5 भाग्यशाली राशियों को मिलेगा ग्रहों का साथ! अटके काम होंगे पूरे, वीडियो में जानें क्या कहता है आपका भाग्य
राजस्थान में 400 करोड़ के मेगा फ्रॉड का खुलासा! मिर्जापुर से पकड़ा गया मास्टरमाइंड, बना रखी थीं कई फर्जी कंपनियां