Mumbai , 16 जुलाई . Mumbai में 16 जुलाई (Wednesday ) को Mumbai में महाराष्ट्र मेरीटाइम समिट 2025 का आयोजन किया गया. इस समिट का उद्घाटन Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने किया. कार्यक्रम में उपChief Minister एकनाथ शिंदे, अजित पवार और मत्स्य व्यवसाय व बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे भी मौजूद रहे.
समिट का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र में सतत, समावेशी और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी समुद्री विकास की दिशा तय करना है. यह आयोजन राज्य के समुद्री क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
महाराष्ट्र, जो भारत का ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ कहलाता है, अपने 720 किलोमीटर लंबे समुद्री तट और ऐतिहासिक बंदरगाहों के लिए प्रसिद्ध है. समिट में बंदरगाह विकास, लॉजिस्टिक्स, हरित समुद्री प्रौद्योगिकी और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर चर्चा की गई.
Chief Minister फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि यह समिट महाराष्ट्र को समुद्री व्यापार और नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि State government सतत विकास और पर्यावरण-अनुकूल नीतियों को प्राथमिकता दे रही है.
इसके बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस Mumbai में चल रहे विधानसभा सत्र के लिए विधान भवन के लिए रवाना हो गए.
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने महाराष्ट्र समुद्री शिखर सम्मेलन 2025 में बोलते हुए कहा, “877 किलोमीटर लंबी तटरेखा और 15 गैर-प्रमुख कार्गो बंदरगाहों के साथ, महाराष्ट्र रणनीतिक रूप से बंदरगाह-आधारित विकास में एक अग्रणी राज्य के रूप में उभरने की स्थिति में है.”
उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने समिट को महाराष्ट्र की आर्थिक प्रगति के लिए एक मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि Mumbai और राज्य के अन्य बंदरगाह भारत के 95 प्रतिशत से अधिक समुद्री व्यापार को संभालते हैं, और इस समिट से इस क्षेत्र में और वृद्धि होगी.
उपChief Minister अजित पवार ने भी समिट की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य में निवेश और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देगा. यह समिट महाराष्ट्र को वैश्विक समुद्री व्यापार में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.
–
वीकेयू/जीकेटी
The post मुंबई में ‘महाराष्ट्र मेरीटाइम समिट 2025’ का सीएम फडणवीस ने किया उद्घाटन first appeared on indias news.
You may also like
आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य : विजय गोयल
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रधान प्रत्याशी के पक्ष में सुनाया फैसला, नामांकन रद्द के आदेश पर रोक
राहुल गांधी के पत्र से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा : विक्रम रंधावा
टोक्यो में गिरिराज सिंह बोले, प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में भारत के दूत हैं
बच्चे देश के भविष्य, उनके उज्जवल भविष्य के लिए होते रहें प्रेरणादायी कार्यक्रमः मंत्री राकेश सिंह