Mumbai , 24 अगस्त . शिवसेना नेता शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था. शिवसेना नेता ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे बौखला गए हैं और बार-बार सेना का अपमान कर रहे हैं.
से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ठाकरे को अपने सांसद को डेलिगेशन में नहीं भेजना चाहिए था, जहां वे सेना की तारीफ करते हैं, और अब ऑपरेशन सिंदूर को नजरअंदाज कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) भारतीय सेना का सम्मान नहीं करती और प्रधानमंत्री के कार्यों को उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.
मनसे नेता राज ठाकरे के वोट चोरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी को आपत्ति है तो वह शपथपत्र (एफिडेविट) दाखिल करे, लेकिन राज ठाकरे ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया.
शाइना ने तंज कसते हुए कहा कि राज ठाकरे वोट चोरी का मुद्दा उठाते हैं; वोट चोरी हुई, तो इसकी शिकायत कहां है? उन्होंने विपक्ष पर चुनाव आयोग पर बार-बार आधारहीन आरोप लगाने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया.
उन्होंने दावा किया कि बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया की सराहना हो रही है, लेकिन जब विपक्ष हारता है, तो वह परिणाम स्वीकार नहीं करता.
विपक्षी नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं, उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए. चुनाव आयोग संवैधानिक ढंग से अपना काम कर रहा है, और जो लोग स्वयं बेशर्म हैं, वे आयोग को सर्टिफिकेट देने की कोशिश कर रहे हैं.
पीएम-सीएम बिल के खिलाफ विपक्ष की आपत्ति पर कहा कि इस बिल के तहत, यदि कोई राजनेता 30 दिनों तक जेल में रहता है और उसे जमानत नहीं मिलती, तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना होगा. उन्होंने कहा कि कई Chief Minister जेल से सरकार चलाते रहे हैं, लेकिन वर्क फ्रॉम होम चल सकता है, वर्क फ्रॉम जेल नहीं. दावा किया कि इस बिल के साथ लोग सच्चाई के साथ खड़े हैं, और यह बिल जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सर्वप्रथम है.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के कांग्रेस और राहुल गांधी पर दिए बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि कई शक्तियां भारत को अस्थिर करना चाहती हैं, और यदि राहुल गांधी उनका साथ दे रहे हैं, तो यह दुखद है. उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमेशा चुनाव आयोग, संविधान और सरकार पर हमला करते हैं.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब विपक्ष चुनाव हारता है, तो वे ईवीएम हैक होने का आरोप लगाते हैं, जो उनके दोहरे मापदंड को दर्शाता है.
भारत-पाक मैच पर विपक्ष की आपत्ति पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सच्चे मुद्दों पर टिप्पणी करना नहीं है, बल्कि वे केवल मैच जैसे मुद्दों को हाईलाइट करते हैं. उन्होंने कहा कि Mumbai में कई जरूरी मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देना चाहिए. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बरसात के दिनों में जमीन पर उतरकर काम कर रहे हैं.
शाइना एनसी ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष को महत्वपूर्ण मुद्दों पर फोकस करना चाहिए, न कि क्रिकेट मैच पर.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
श्रेयस अय्यर को थी एशिया कप के लिए चयन होने की उम्मीद! दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी नहीं मिलने की असली वजह आई सामने
वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी का रविवार को निधन
पैर दर्द, हाथ दर्द, कमर दर्द और सभी दर्द को खत्म कर देगी यह 1 रूपये की चीज
रामलीला मैदान में प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा वादा, पुलिस निर्देशों की अनदेखी
Bank of Maharashtra में 500 जनरलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भर्ती