Patna, 27 अगस्त . बिहार सरकार में मंत्री जयंत राज ने Wednesday को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि अभी ये लोग आप लोगों से वोट छीन रहे हैं. फिर, एक ऐसा समय आएगा, जब यह आप लोगों की जमीन छीनेंगे.
उन्होंने कहा कि अभी हमारे मंत्री ने जवाब दिया है, जिसे जमीन की आवश्यकता है, हम उसे जमीन देंगे. स्थिति ऐसी हो चुकी है कि यह लोग समय-समय पर अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. अभी आपने देखा होगा कि इन लोगों ने कुछ दिनों पहले कहा था कि संविधान खतरे में है और अब कह रहे हैं कि वोट चोरी हो रहा है. अब जब मतदाता सूची में सभी लोगों का नाम दर्ज किया जा चुका है. इन लोगों को जवाब मिल चुका है. इसके बावजूद भी यह लोग अपने रुख में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं ला रहे हैं. यह लोग अब अपना रिस्पॉन्स खोजने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, इन्हें अभी तक ऐसा कुछ नहीं मिल पा रहा है.
मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी टीम (राहुल गांधी) बिहार की स्टडी नहीं कर पाई. ये लोग समझ नहीं पाए कि मौजूदा समय में बिहार की क्या जरूरत है. आखिर बिहार के लोग क्या चाहते हैं? इन लोगों ने सभी विषयों को लेकर किसी भी प्रकार की स्टडी नहीं की. इसी का नतीजा है कि यह लोग अलग-अलग समय पर अलग बातें कह रहे हैं. लेकिन, बिहार की जनता इन लोगों की बातों को अब गंभीरता से नहीं ले रही है. जब प्रदेश की जनता इन लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं ले रही है, तो महज 15 दिनों के भीतर इन लोगों की भाषा बदल जा रही है. इन लोगों के पास अब कोई स्थायी मुद्दा नहीं है.
वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार की जनता सब जानती है. हमें उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ये लोग राजनीतिक लाभ अर्जित करने के मकसद से कुछ भी बोले जा रहे हैं. लेकिन, इससे इन लोगों को कोई फायदा होने वाला नहीं है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
Modi Govt Could Review FDI From China: ट्रंप के टैरिफ से निपटने के लिए चीन को और एफडीआई की मंजूरी दे सकती है मोदी सरकार!, कंपनियों को अधिग्रहण से बचाने के लिए बनाए नियम में ढील संभव
पेड़ से आम गिरा अंधा गूंगा लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं`
दहेज के लिए देश में हर रोज 20 महिलाओं की हत्या, दहेज के दानवों का भयावह सच जानकर कांप उठेगा कलेजा
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- 'शिकंजी बनाकर पी सकते हो, तो कोका कोला-स्प्राइट क्यों लाना'
TV News : बिग बॉस 19 के गौरव खन्ना ने बताई दिल की बात, क्यों नहीं बन पा रहे पापा