मेरठ, 8 अप्रैल . मेरठ में चर्चित सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान गर्भवती है. जेल में बंद मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल से डॉक्टर बुलाए.
सात अप्रैल को डॉक्टर कोमल ने जिला जेल में उसका टेस्ट किया, जिसमें उसकी प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई. जेल मेन्युअल के मुताबिक, जन्म के बाद छह साल तक बच्चा जेल परिसर में अपनी मां के साथ बैरक में रह सकता है.
मीडिया से बात करते हुए मृतक सौरभ के भाई राहुल ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि मुस्कान गर्भवती है. यदि बच्चा सौरभ का है, तो हम उसे स्वीकार करेंगे और पालेंगे भी. अगर बच्चा सौरभ का नहीं हुआ तो हमें इस बच्चे से कोई मतलब नहीं होगा. इसके लिए पुलिस कानूनी रूप से डीएनए टेस्ट करवाए.
राहुल ने आगे कहा कि वैसे हमें उम्मीद कम है कि बच्चा सौरभ का होगा. क्योंकि वह लंदन से आने के बाद कुल छह दिन ही मुस्कान के साथ रहा. उसके बाद मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मुस्कान लगातार साहिल के साथ रही. उत्तराखंड और हिमाचल की जो तस्वीरें सामने आईं, उसमें वह नशे में दिख रही है. साहिल के साथ उसके संबंध भी बने होंगे. मुझे तो लगता है कि बच्चा साहिल का हो सकता है या किसी तीसरे शख्स का भी हो सकता है. हालांकि, हमें तीसरे शख्स की कोई जानकारी नहीं है. मगर फिर भी अगर यह सौरभ का बच्चा है, तो वह हमारे परिवार का हिस्सा बनकर रहेगा. लेकिन उससे पहले डीएनए टेस्ट करवाया जाए.
गौरतलब है कि लंदन से मेरठ लौटे सौरभ कुमार की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने शव के टुकड़े प्लास्टिक के ड्रम में रखकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था. हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी पांच साल की बेटी को अपने मायके में छोड़ दिया था. हत्या के बाद वह साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई थी.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
क्रिकेट जगत में शोक: आईपीएल के दौरान दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी का कैंसर से निधन
नेपालः प्रचण्ड का दावा- जल्द टूटेगा गठबंधन, ओली ने कहा, ये प्रचंड का दिवास्वप्न
बदायूं में छप्पर से चांदी के सिक्कों की बारिश, लोगों में मची होड़
महिला ने जीपीएस के सहारे समुद्र में गिराई कार, जान बचाने का वीडियो वायरल
89 की उम्र में जिम में वर्कआउट करते नजर आए धर्मेंद्र