बेहरामपुर, 22 अक्टूबर . पिताबास पांडा हत्या मामले में Police ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुल 12 लोगों के नाम इस केस में सामने आए हैं. बाकी 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कई चर्चित नाम शामिल हैं. Police ने जिन 8 लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें बीजू जनता दल के पूर्व विधायक और गंजाम जिलाध्यक्ष विक्रम पांडा, वार्ड नंबर 41 के कॉरपोरेटर मलय बिसोई, चिष्णु प्रधान, पूर्व मेयर शिवशंकर दास, मदन दलई, जोगेंद्र राउत, राजेंद्र साहू और कालिया भुइयां शामिल हैं.
Police सूत्रों के अनुसार, सभी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जांच अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे किसी बड़ी साजिश की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. Police अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्या में अन्य लोग भी शामिल थे या किसी बाहरी समूह ने इसमें मदद की थी.
Police ने यह भी कहा कि हिरासत में लिए गए चार अन्य व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या की साजिश कहां रची गई थी और मुख्य षड्यंत्रकर्ता कौन थे.
Police का कहना है कि इस केस से जुड़े सभी आरोपियों की कॉल डिटेल्स, बैंक लेन-देन और मोबाइल लोकेशन डेटा खंगाले जा रहे हैं ताकि वारदात से पहले और बाद की गतिविधियों की पूरी कड़ी जोड़ी जा सके.
फिलहाल सभी 8 गिरफ्तार आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और Police बाकी 4 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. प्रशासन का दावा है कि किसी भी Political दबाव के बावजूद जांच निष्पक्ष रूप से पूरी की जाएगी.
Odisha राज्य बार काउंसिल के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता पीताबास पांडा की 6 अक्टूबर को ब्रह्मनगर स्थित उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिससे उनके सीने में गोली लग गई. उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 23 अक्टूबर 2025 : आज भाईदूज का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त का समय
खेलो झारखंड प्रतियोगिता के कुश्ती में नौ खिलाड़ियों ने हासिल किया मेडल
बहादुरगढ़ की खिलौना फैक्टरी में आग से करोड़ों का नुकसान
किसानों को राहत राशि देने में कोई कमी नहीं करेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्र में हेलीकॉप्टर और बोमा तकनीक से कृष्ण मृगों को पकड़ने का अभियान शुरू