कोलकाता, 8 नवंबर . महिला विश्व कप 2025 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को Saturday को ईडन गार्डन्स में आयोजित समारोह में पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने सम्मानित किया.
दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज ऋचा को बंगाल Government ने बंग भूषण पुरस्कार के साथ ही Police उपाधीक्षक पद दिया. इसके अलावा उन्हें सोने की चेन भी भेंट की गई. बंग भूषण और बंग विभूषण पुरस्कार पश्चिम बंगाल Government द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं. यह सम्मान कला, संस्कृति, साहित्य, लोक प्रशासन और सार्वजनिक सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को दिया जाता है.
India के लिए क्रिकेट का विश्व कप जीतने वाली ऋचा घोष पश्चिम बंगाल की पहली क्रिकेटर बनी हैं. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए 34 लाख रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया. इसके अलावा, बोर्ड ने उन्हें सोने का एक बल्ला और गेंद भेंट किया. दरअसल, 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए फाइनल मैच को 52 रन से जीतकर भारतीय टीम ने खिताब जीता था. इस मैच में ऋचा घोष ने 34 रनों की पारी खेली थी. इसी वजह से उन्हें 34 लाख का इनाम दिया गया. ऋचा ने 24 गेंद पर खेली गई अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि ऋचा बंगाल की गौरव हैं. वह टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में वह भारतीय टीम की कप्तान बनेंगी.
ऋचा घोष भारतीय टीम के लिए बेहतरीन फिनिशर बनके उभरी हैं. घोष निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाती हैं और पारी को एक निर्णायक मोड़ देती हैं.
अपने फिनिशर के रोल पर उन्होंने कहा, मुझे ‘फिनिशर’ की भूमिका पसंद है. जब मैं नेट्स पर बल्लेबाजी कर रही होती हूं, उस समय भी समय का ध्यान रखती हूं और उतने समय में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करती हूं.
ऋचा ने विश्व कप के 8 मैचों की 8 पारियों में 235 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 133 से ऊपर रहा. निचले क्रम में आकर खेली गई ऋचा की छोटी लेकिन तेज पारियां विश्व कप में भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित हुईं.
–
पीएके
You may also like

प्रयागराज: जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला 9वीं की छात्रा का शव, हत्या की आशंका

सीएसजेएमयू परिसर मंदिर में हुआ सुन्दरकाण्ड, विद्यार्थियों में दिखी भक्ति भावना मूल्यों के प्रति गहरी आस्था : कुलपति

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी




