Next Story
Newszop

दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, कंगना बोलीं- 'केवल मोदी ही ऐसा कर सकते है'

Send Push

मुंबई, 25 मई . भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इस पर आम लोगों से लेकर राजनेताओं तक की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी खुशी जाहिर की और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि केवल वह ही है, जो ऐसा कर सकते हैं.

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, जिसमें वह अपने माथे पर तिलक लगवाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के ऊपर कंगना ने लिखा, ”अविश्वसनीय!! केवल प्रधानमंत्री मोदी ही ऐसा कर सकते हैं. भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गया है. नीति आयोग के सीईओ ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले 2.5 साल में भारत जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”

बता दें कि 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल मीटिंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने अपने बयान में कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब अगले 2.5 से 3 वर्षों में जर्मनी को हटाकर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.

सुब्रह्मण्यम ने कहा, “मैं जब बोल रहा हूं, तब हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 4 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी हैं और यह मेरा डेटा नहीं है. यह आईएमएफ का डेटा है. आज भारत जापान से भी बड़ी अर्थव्यवस्था है.”

सुब्रह्मण्यम ने कहा, “केवल संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और जर्मनी ही हमसे बड़े हैं और जो योजना बनाई जा रही है, अगर हम उसी पर टिके रहते हैं, तो भारत अगले 2, 2.5 से 3 वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now