नोएडा, 28 मई . नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार वर्षों से फरार चल रहे 50,000 रुपये के इनामी अपराधी प्रकाश झा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने फ्लैट बिक्री के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी.
पुलिस ने उसे 28 मई को सेक्टर-62 गोल चक्कर से लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दबोचा है. प्रकाश झा, निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली, वर्ष 2011 से एससीसी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा में एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था. कंपनी द्वारा आवासीय फ्लैटों का निर्माण और विक्रय किया जाता है.
प्रकाश झा ने अपने साथियों—नवनीत कौर, गौरव शर्मा और विशाल कटियार के साथ मिलकर कंपनी के फर्जी दस्तावेज (बीओआर) तैयार किए और एसओपी की प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए खरीदारों के नाम पर फर्जी विक्रय विलेख निष्पादित किए. इसके जरिए आरोपियों ने करीब 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया. धोखाधड़ी के बाद प्रकाश झा अपने मोबाइल को बंद करके फरार हो गया था. उसने न केवल कंपनी से बिना एनओसी लिए इस्तीफा दे दिया बल्कि कंपनी की गोपनीय जानकारी को विभिन्न माध्यमों से लीक करके ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की.
मामले में थाना फेस-3 नोएडा में 10 अगस्त 2021 को मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अतिरिक्त सेक्टर-63 थाना में 174ए के तहत और राजौरी गार्डन थाना, दिल्ली में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले में प्रकाश झा के तीन अन्य साथी नवनीत कौर, गौरव शर्मा और विशाल कटियार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसके खिलाफ पहले ही सीआरपीसी की धारा 82/83 के तहत कार्यवाही की जा चुकी थी और आरोप पत्र न्यायालय को भेजा गया था.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
RCB को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, फाइनल से पहले दे दी चेतावनी
Bihar Crime News: भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, नवादा में पांच साइबर शातिर गिरफ्तार
बड़वानी में अज्ञात खूंखार जानवर ने ली 4 लोगों की जान, ग्रामीणों के प्रदर्शन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें
Kankhajura: एक थ्रिलर जो भावनाओं और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है