फतेहाबाद, 7 सितंबर . Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Sunday को बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लेने के लिए फतेहाबाद का दौरा किया. उन्होंने टोहाना इलाके के बलियाला हेड का निरीक्षण किया और इसके बाद चांदपुर हेड के लिए रवाना हुए.
भारी बारिश के कारण आई इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए Chief Minister सैनी ने सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की.
Chief Minister धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारी बारिश के चलते यह प्राकृतिक आपदा उत्पन्न हुई है, जिसके आगे किसी का जोर नहीं चलता. Haryana सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है. हम न केवल अपने राज्य के लोगों की मदद कर रहे हैं, बल्कि पड़ोसी राज्य पंजाब की भी सहायता कर रहे हैं. अब तक Haryana से पंजाब के लिए करीब 80 ट्रक राहत सामग्री भेजी जा चुकी है और आज 15 और ट्रक रवाना किए गए हैं.”
किसानों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया है, जिसमें अब तक करीब 1,70,000 एकड़ भूमि का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जलभराव के कारण जिन लोगों के मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें भी मुआवजा प्रदान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पहले भी सरकार ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुआवजा राशि जारी की थी. Haryana के निचले इलाकों में भारी बाढ़ का कहर देखने को मिला है. मैं प्रभावित लोगों से मिल रहा हूं और उन्हें आश्वस्त कर रहा हूं कि सरकार उनके साथ है. जिनके घर नष्ट हुए हैं या जिनके परिवार के सदस्य हताहत हुए हैं, उन्हें 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है. घायलों को भी मुआवजा प्रदान किया गया है.
उन्होंने बताया कि सरकार के मंत्री, विधायक और अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और रोजाना रिपोर्ट ली जा रही है.
Chief Minister सैनी ने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का वितरण तेजी से किया जा रहा है, और प्रशासन को प्रभावित लोगों तक त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी प्रभावित व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे.
इस दौरे के दौरान Chief Minister ने स्थानीय प्रशासन के साथ भी चर्चा की और राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
–
एकेएस/एएस
You may also like
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया
मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये
जयपुर जिला अभ्यास वर्ग में संगठन की नीति, सेवा और सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर हुआ विचार-विमर्श
ऋषि मेला: ऋषि दयानंद ने पाखंड और अंधविश्वास का सर्वाधिक विरोध किया
9 चौके 2 छक्के और 117 रन! Nat Sciver-Brunt ने रचा इतिहास, बनीं Women's World Cup की 'सेंचुरी क्वीन'