भुज, 16 मई . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयर बेस से भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया और कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है. जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था. जब सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे.
रक्षा मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सेना को सफलता की बधाई देते हुए कहा कि मैं बस इतना कहूंगा कि आपके पराक्रम ने यह दिखा दिया कि यह वो सिंदूर है, जो श्रृंगार का नहीं, बल्कि शौर्य का प्रतीक है. यह वो सिंदूर है, जो सौंदर्य का नहीं, बल्कि संकल्प का प्रतीक है. यह सिंदूर, खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने अब आतंकवाद के माथे पर खींच दी है. मैं इस अवसर पर, आप सभी के साथ-साथ, देश की जनता का भी आभार प्रकट करता हूं. भारत की जनता ने, एकजुटता और समझदारी का परिचय देते हुए, आपका सहयोग किया. इस लड़ाई में न केवल सरकार, आर्म्ड फोर्सेज और सुरक्षाबल एकजुट थे, बल्कि भारत का हर नागरिक, एक सिपाही की तरह इसमें भागीदार बना.
उन्होंने कहा कि हम, हमारे आराध्य श्रीराम के उस मार्ग का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें वह आसुरी शक्तियों के विनाश का प्रण लेते हैं. “निसिचर हीन करउँ महि, भुज उठाइ पन कीन्ह.” अर्थात जिस प्रकार भगवान राम ने, अपनी भुजाओं को उठाकर, धरती को राक्षस विहीन करने का प्रण लिया था. ठीक उसी प्रकार, प्रभु श्री राम के आदर्शों का पालन करते हुए, हमने भी आतंकवाद को, जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आपने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है लेकिन, पाकिस्तान इस कोशिश में लग गया है कि ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को फिर से खड़ा किया जाए. वहां की सरकार पाकिस्तानी आम लोगों से लिया गया टैक्स जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी जैसे मसूद अजहर को करीब 14 करोड़ रुपए देने में खर्च करेगी. जबकि वह यूएन से आतंकी घोषित हो चुका है. पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से प्राप्त धन का एक बड़ा हिस्सा अपने देश में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा, ऐसा मेरा मानना है. भारत चाहता है कि आईएमएफ पाकिस्तान को दिए जाने वाले वित्त पोषण पर पुनर्विचार करे, और आगे भी किसी भी तरह की सहायता देने से आईएमएफ परहेज करे.”
उन्होंने कहा कि आप सब तो जानते ही होंगे कि भारत में जब भी कोई उपद्रवी तत्व पैदा होता है, जिसको लेकर यह आशंका रहती है कि यह भविष्य में कुछ उपद्रव कर सकता है, तो उसको मजिस्ट्रेट एवं पुलिस द्वारा गुड बिहेवियर के प्रोबेशन पर रखा जाता है. अगर वह व्यक्ति प्रोबेशन के दौरान कोई भी शरारत करता है, तो उसे उचित दंड दिया जाता है. ठीक उसी तरह, वर्तमान सीजफायर में, हमने पाकिस्तान को बिहेवियर के आधार पर अभी प्रोबेशन पर रखा हुआ है. यदि उसका बिहेवियर सुधरता है, तब तो ठीक और यदि बिहेवियर में फिर से गड़बड़ी आती है, तो उसको कड़े से कड़ा दंड दिया जाएगा. मैं फिर से कह रहा हूं, पाकिस्तान को हमने प्रोबेशन पर रखा है. प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक बात बहुत साफ कही है कि आतंक पर प्रहार अब न्यू नॉर्मल है. ये न्यू इंडिया का न्यू नॉर्मल है. अब हमने यह साफ कर दिया है कि हमारी संप्रभुता को यदि कोई नुकसान पहुंचाएगा, तो वह प्रहार भी झेलेगा. आतंकवाद का हम जोरदार और करारा जवाब देंगे.
शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरफोर्स स्टेशन पर जवानों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सशस्त्र बल के जवानों के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए.
–
एसके/जीकेटी
You may also like
जिस मां ने गोद लेकर दी थी नई जिंदगी, 8वीं की छात्रा ने बॉयफ्रेंड के साथ उसी मां का किया मर्डर...
सोने की चमक पर सवाल: नवंबर-दिसंबर तक कितने होंगे 10 ग्राम सोने के दाम?
8th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी? जानें फिटमेंट फैक्टर और DA का खेल
कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, इन 2 देशों में तेजी से बढ़ रहे नए केस....
16 से 21 मई तक भारत में मौसम का कहर: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, रहें सावधान!