नोएडा, 6 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को रिसर्च एंड डेवलपमेंट के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नोएडा अथॉरिटी और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) एक साथ आए हैं. गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. लोकेश एम से मुलाकात की.
इस दौरान दोनों संस्थानों के बीच दो बड़े सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने पर सिद्धांत रूप में सहमति बनी. इन दो प्रमुख अत्याधुनिक शोध केंद्रों की स्थापना जीबीयू परिसर में की जाएगी. सेंटर फॉर सेमीकॉन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (सीएसआरटी) केंद्र सेमीकंडक्टर तकनीक और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शोध, तकनीकी नवाचार और उद्योग साझेदारी को बढ़ावा देगा.
India में तेजी से बढ़ती चिप उत्पादन और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षमता को देखते हुए यह केंद्र क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने वाला है. सेंटर फॉर ड्रग डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट विशेष शोध केंद्र कैंसर उपचार और बायोटेक्नोलॉजी आधारित नई दवाओं के विकास पर काम करेगा. अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, शोध संसाधन और वैज्ञानिक सहयोग के माध्यम से यह केंद्र मेडिकल साइंस में प्रमुख योगदान देने की क्षमता रखता है.
इस साझेदारी के जरिए नोएडा क्षेत्र को हाई-स्किल रोजगार, तकनीकी स्टार्टअप्स, अंतरराष्ट्रीय शोध सहयोग और उद्योग निवेश का बड़ा लाभ मिलेगा.
विशेषज्ञों के अनुसार, यह पहल एनसीआर को सेमीकंडक्टर और बायोटेक क्षेत्र में देश का प्रमुख नवाचार केंद्र बना सकती है. मुलाकात के दौरान गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. विश्वास त्रिपाठी, डीन अकादमिक्स प्रो. राजीव वर्मा, डीन स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी डॉ. एस. धनलक्ष्मी, हेड स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी डॉ. रेखा पूरिया, हेड स्कूल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन डॉ. विदुषी शर्मा और डॉ. मंगल दास उपस्थित रहे.
दोनों संस्थान जल्द ही फंडिंग पैटर्न और भागीदारी मॉडल को अंतिम रूप देंगे. विश्वविद्यालय की टीम संबंधित हितधारकों से परामर्श कर वित्तीय मॉडल और राजस्व संरचना पर विस्तृत रिपोर्ट भी देगी, जिससे यह परियोजना लंबे समय तक वित्तीय रूप से टिकाऊ और प्रभावी रूप से संचालन योग्य बन सके.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

Online Fraud: AI रिसर्चर लेफ्टिनेंट कर्नल को बनाया शिकार, साइबर फ्रॉड करने वाले दो वांटेड गिरफ्तार

जिस मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत वहां ध्रुव जुरेल ने ठोका तगड़ा शतक... साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले पलट ना जाए खेल

AI ने दिखाया महाभारत युद्ध का दृश्य! श्रीकृष्ण का दिव्य अवतार देख चौंके लोग, यहाँ देखिये वायरल वीडियो

इसे कहते है जैसी करनी वैसी भरनी! लिफ्ट के पैनल पर पेशाब करने लगा बच्चा, फिर जो हुआ उसका VIDEO देख फटी रह जाएंगी आँखें

BMC Election: मुझे मेरा पैसा लौटा दो, 2 साल पहले कांग्रेस से उम्मीदवारी के लिए डिपॉजिट भरा था, इस बार भी डिमांड




