नोएडा, 5 अप्रैल . जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार गौतम बुद्ध नगर में सड़कों पर दौड़ रही अपंजीकृत और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों पर सख्ती बरतने के लिए परिवहन विभाग ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर एक सघन अभियान शुरू किया है. यह कदम जनसुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है.
इस अभियान के तहत शुक्रवार को परिवहन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कई अपंजीकृत और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा चालकों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया गया.
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग मुख्यतः कृषि कार्यों के लिए निर्धारित है, लेकिन वर्तमान में इसका उपयोग व्यावसायिक रूप से माल ढोने में हो रहा है, जो न केवल अवैध है बल्कि अत्यंत खतरनाक भी है. उन्होंने कहा कि ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों से सड़कों पर दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है.
डॉ. पांडेय ने बताया कि अपंजीकृत वाहनों का उपयोग मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है, जिसके तहत भारी जुर्माना, वाहन की जब्ती और कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ओवरलोडिंग से ट्रैक्टर-ट्राली की आयु घटती है और वाहन को बार-बार मरम्मत की आवश्यकता पड़ती है, जिससे आर्थिक नुकसान भी होता है.
उन्होंने कहा कि कई बार अपंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टर आदि सुरक्षा उपकरणों का अभाव होता है, जिससे रात, धुंध या बारिश में दुर्घटनाओं की संभावना और भी अधिक हो जाती है. यहां तक कि कुछ स्थानों पर इन ट्रालियों से सवारियां भी ढोई जा रही हैं, जो बेहद खतरनाक और असंवैधानिक है. अंत में उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग केवल कृषि कार्यों तक ही सीमित रखा जाए, उसे पंजीकृत कराया जाए और ओवरलोडिंग से बचा जाए. इससे न केवल सड़क सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि चालक और आमजन भी कानूनी उलझनों से बच सकेंगे.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, चोट से उबरे संजू सैमसन कप्तान के तौर पर लौटे
पीएम मोदी रविवार को भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल 'नए पंबन रेल ब्रिज' का करेंगे उद्घाटन
05 अप्रैल, शनिवार को शिव और आनंद योग बनने बदलेगा इन राशियों का भाग्य
हाथी के सामने गाड़ी से गिर गया शख्स, फिर जो हुआ वह किसी ने नहीं सोचा था ⁃⁃
राम चरण की नई फिल्म 'पेड्डी' का टीजर जल्द, जानें क्या है खास