राजौरी, 19 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए जबरदस्त तनाव ने जम्मू-कश्मीर की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित किया था. छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया था. स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है और इस वजह से स्कूल भी खुलने लगे हैं. राजौरी सहित पूरे क्षेत्र के स्कूल खुल गए हैं.
भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे राजौरी जिले के स्कूल 12 दिन बाद खुले. स्कूल खुलने की खुशी छात्रों के चेहरे पर साफ दिखायी दे रही थी. वहीं बच्चों के लौटने से स्कूल परिसर में भी रौनक लौट आई है.
गर्ल्स मॉडल हायर सेकेंड्री स्कूल, राजौरी में, सुबह की प्रार्थना के दौरान छात्रों ने बेहद गर्मजोशी से “भारतीय सेना जिंदाबाद!” के नारे लगाए, इससे बच्चों का भारतीय सेना के प्रति प्रेम और सम्मान नजर आया.
से बातचीत करते हुए छात्रों ने कहा, “हमें बेहद खुशी है कि हमारे स्कूल फिर से खुल गए हैं. उम्मीद है कि पूरे देश में शांति बनी रहेगी और सीमाओं पर संघर्ष विराम होगा ताकि हम बिना किसी डर के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.”
एक छात्रा ने कहा, “पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से हमारी पढ़ाई प्रभावित हुई. शिक्षा के दम पर ही हम अपने राष्ट्र को मजबूत और विकसित बना सकते हैं, सरकार ने सीजफायर का अच्छा निर्णय लिया. इसी वजह से हम फिर से स्कूल आ पा रहे हैं.”
एक अन्य छात्रा ने कहा, “युद्ध जैसी स्थिति से हमारी शिक्षा बेहद प्रभावित हुई, हम घर पर नहीं पढ़ पा रहे थे, सीजफायर का निर्णय लेकर भारत सरकार ने अच्छा कदम उठाया है. हम स्कूल आकर और अपने दोस्तों, शिक्षकों से मिलकर बहुत खुश हैं.”
प्रधानाध्यापक गुलजार अहमद ने कहा, “कुछ दिन पहले ऐसे हालात बने थे कि स्कूल को सरकार के आदेश के बाद बंद करना पड़ा. अब हालात सुधरे हैं और सरकार के आदेश के बाद स्कूल खोल दिया गया है. मैं चाहता हूं कि जंग न हो अमन कायम रहे और बच्चों की पढ़ाई ऐसे ही चलती रहे.”
प्रिंसिपल ने आगे कहा कि, “हमने तनाव के दौरान देखा कि किस तरह बेटियां आगे बढ़कर देश की सेवा कर रही हैं. राजौरी क्षेत्र की लड़कियां भी आगे आएं, पढ़ाई करें, तकनीक से जुड़ें और देश की सेवा में आगे बढ़ें.”
अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली और सरकार के एहतियाती उपायों की सराहना की. अब सभी को उम्मीद है कि शांति बनी रहेगी और शिक्षा में कोई व्यवधान नहीं आएगा.
–
पीएके/जीकेटी
You may also like
LSG के खिलाफ मैच से पहले मोहम्मद शमी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले, देखें वीडियो
दबंग IPS पंकज चौधरी को लेकर बड़ी खबर, डिमोशन का कारण बनी थी पहली पत्नी! पढ़ें प्रमोशन वाली खबर
पाकिस्तान, ISI लिंक के बाद 'जासूस' यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा, पहलगाम कनेक्शन भी निकला
Traffic Updates : जानें किन वाहनों के लिए जरूरी नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस और चालान से बचें
सिर दर्द के साथ नजर आ रहे हैं 4 लक्षण तो हो सकता है ब्रेन कैंसर का संकेत, डॉक्टर ने बताया न करें इग्नोर करने की गलती