मंडी, 6 अप्रैल . केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी रविवार को अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की मंडी में भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया.
मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भांबला स्थित अपने निवास स्थान पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर कंगना ने पार्टी का झंडा लहराया. उन्होंने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो पार्टी की विचारधारा और संस्कारों को मजबूत बनाने के लिए हमें प्रेरित करता है. पिछले एक दशक में भाजपा का सशक्तिकरण सबसे अधिक हुआ है और इस दौरान पार्टी ने समाज के हर वर्ग के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और अधिक मेहनत करें.
मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना रनौत ने कहा, “हमारी पार्टी, जो पिछले एक दशक में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, हमारे जितने सदस्य हैं, उतने विश्व में किसी भी पार्टी के पास नहीं हैं. पार्टी का यह सशक्तिकरण पिछले एक दशक में सबसे अधिक हुआ है. आज अपने मूल संस्कारों, विचार पैटर्न और विचारधारा को याद करते हुए, उस उच्च शपथ और प्रतिज्ञा का स्मरण करते हुए, हम सभी बहनों और भाइयों ने मिलकर गांव के कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ यहां एकत्र होकर झंडा लहराया है.”
इससे पहले पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कंगना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. इस शुभ अवसर पर मंडी भाजपा परिवार के साथ पैतृक गांव भांबला में संगठन का झंडा फहराया. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विकसित और श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है.”
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Redmi Watch Move Set to Launch in India on April 21: Here's What to Expect
दोस्त की पत्नी के उड़े ये क्रिकेटर्स, प्रेम जाल में फंसाकर कर ली शादी , एक तो थी प्रेग्नेंट, अब जी रहे ऐसी ज़िंदगी ⁃⁃
'कन्नप्पा' की टीम ने की धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात, लिया आशीर्वाद
मेरठ: जेल में बंद मुस्कान गर्भवती, मृतक के परिवार ने की डीएनए टेस्ट की मांग, कहा-'बच्चा सौरभ का तो स्वीकार करेंगे'
भारत में बिल्डिंग मटेरियल सेक्टर में 2 साल में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई