Next Story
Newszop

अक्षरा सिंह को घर में मिली ये 'दोस्त', अभिनेत्री बोलीं- 'बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती'

Send Push

मुंबई, 27 अप्रैल . भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट अभिनेत्री अक्षरा सिंह अक्सर लेटेस्ट पोस्ट के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट को गुलजार रखती हैं. ‘मेहरी झक्कास चाही’ पर बनाए रील को उन्होंने शेयर किया, जिसमें वह अपनी मां नीलिमा संग गाने पर लिप-सिंक करती नजर आईं. इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट के साथ अक्षरा ने यह भी बताया कि उनकी नई दोस्त कौन है?

इंस्टाग्राम पर रील को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, “विद मम्मा मेहरी झक्कास चाही.” रील में जिस बेहतरी के साथ अक्षरा परफॉर्म कर रही हैं, उसी बेहतरी के साथ उनकी मां भी सामने आईं.

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर भी कई पोस्ट शेयर किया, जिसमें से एक में उन्होंने लिखा, ” जब घर में ही दोस्त हो तो बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती.”

एक अन्य पोस्ट में अक्षरा ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें साड़ी पहना दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ” आज सुबह-सुबह मां ने साड़ी पहना दी.”

दोनों की बॉन्ड को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आप दोनों की जोड़ी कितनी अच्छी है.”

दूसरे ने लिखा, “सुपर हिट.” तीसरे यूजर ने तारीफ करते हुए लिख दिया, “आप दोनों मां-बेटी नहीं बल्कि बहन लगती हैं.“

बता दें, ‘तोहरा के मेहरी झक्कास चाही’ गाना हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें अक्षरा सिंह ने दमदार परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने गाने को आवाज भी दी है. गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और दर्शकों ने खूब पसंद भी किया.

‘तोहरा के मेहरी झक्कास चाही’ गाने में अक्षरा सिंह के साथ रवि पंडित हैं, दोनों की केमिस्ट्री को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

‘तोहरा के मेहरी झक्कास चाही’ गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. गाने को रणजीत के. सिंह और दीपक पंडित ने संपादित किया है, जिसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं. ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बने तैयार सॉन्ग राजकुमार सिंह ने प्रोड्यूस किया.

अक्षरा सिंह सफल अभिनेत्री के साथ ही बेहतरीन गायिका भी हैं. ‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री को ‘सत्या’, ‘सरकार राज’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘धड़कन’, ‘तबादला’, ‘सत्य’, ‘प्रेम विवाह’, ‘साथिया’, ‘दिलेर’, ‘तबादला’, ‘सौगंध गंगा मैया के’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं. इसके साथ ही अक्षरा ‘बिग बॉस ओटीटी’ समेत ‘सर्विस वाली बहू’, ‘पोरस’, ‘काला टीका’ जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं.

एमटी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now