इटावा, 26 जून . उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक और उनके साथियों के साथ जाति के नाम पर की गई अमानवीय हरकत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा नेता शिव महेश दुबे ने इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साजिश करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने इस घटनाक्रम के लिए अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सपा प्रमुख जातीय संघर्ष कराना चाहते हैं.
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शिव महेश दुबे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कथावाचकों को जाति छुपाकर किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए था. दो आधार कार्ड होने से इस बात का पता चलता है कि यह लोग साजिश के तहत आए थे. ऋतम्भरा, निरंजन ज्योति, साक्षी जैसी कथावाचकों का ब्राह्मण जाति से न होने के बाद भी सम्मान किया जाता है. उन्होंने कहा कि चकरनगर ब्लॉक में यादव समाज की बेटी कथावाचिका है, लेकिन वह जाति छुपाकर नहीं आई और ब्राह्मण समाज के लोगों ने उसका बढ़चढ़ कर सम्मान किया है. जाति के नाम पर यह घटना नहीं हुई है.
शिव महेश दुबे ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जातीय हिंसा करवाना चाहते हैं, इसी के तहत यह दो कथावाचक भेजे गए. अखिलेश यादव उसी साजिश के तहत अपने समाज को उकसाकर यहां जातीय संघर्ष कराना चाहते हैं. उन्होंने सवाल किया कि सपा प्रमुख को इन कथावाचकों को अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित करने का क्या औचित्य था. भाषा और पहनावे से साफ पता चल रहा था कि वह कथावाचक नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि इस दादरपुर गांव के एक भी बेगुनाह के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी.
वहीं, कथावाचकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला रेनू तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यदुवंशी लोग हमारे गांव पर हमला करना चाहते थे, लेकिन पुलिस और मीडिया के कारण हमला नहीं हो सका. कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत सिंह यादव पर मुकदमा दर्ज करवाने वाले जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि कथावाचक के पास फर्जी आधार कार्ड था, जिसको लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस प्रशासन ने उपद्रवियों को गांव में आने से रोक दिया, लेकिन उन उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया और पुलिस को गोली चलाना पड़ी. अब मुझे डर है कि कहीं यह लोग हम पर हमला न कर दें.
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
बेबीडॉल आर्ची : बदला लेने के लिए एआई से बनाया असली महिला का एडल्ट कंटेंट
भारत से अच्छे संबंध चाहता है बांग्लादेश, विदेशी सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन बोले, 'आपसी सम्मान आधार'
राजस्थान: स्कूल की छत गिरने की घटना में अब तक 5 बच्चों की मौत, सीएम भजनलाल और शिक्षा मंत्री ने जताया दुख
ब्रिटेन में फ़लस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देने की मांंग तेज़, सांसदों ने पीएम स्टार्मर से कही ये बात
प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सवाल