बीजिंग, 5 अगस्त . चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने शीत्सांग की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर उसकी आर्थिक व सामाजिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया.
शीत्सांग की सीपीसी समिति के सचिव वांग जुन्जेंग ने बताया कि पिछले 60 वर्षों में, शीत्सांग ने अपने बुनियादी ढांचे में निरंतर सुधार किया है. दुनिया की छत अब एक अलग-थलग द्वीप नहीं रह गई है.
छिंगहाई-शीत्सांग राजमार्ग और सिछुआन-शीत्सांग राजमार्ग के खुलने से लेकर छिंगहाई-शीत्सांग रेलवे के पूरा होने व संचालन तक, इस बर्फीले पठार पर “फॉक्सिंग” इएमयू तेजी से दौड़ने के साथ-साथ, शीत्सांग ने “मानव और जानवरों से माल का परिवहन” वाले पारंपरिक साधन को अलविदा कह दिया है और मार्गों, रेलवे व विमानन समेत एक व्यापक परिवहन नेटवर्क धीरे-धीरे रूप से स्थापित किया है.
वर्ष 2024 के अंत तक, पूरे शीत्सांग में खुली सड़कों व मार्गों और चालू रेलमार्गों का कुल माइलेज क्रमशः 1.249 लाख किमी और 1359 किमी तक पहुंचा. इसके साथ ही शीत्सांग में 183 अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू हवाई मार्ग स्थापित हुए हैं. साथ ही छिंगहाई-शीत्सांग, सिछुआन-शीत्सांग, मध्य शीत्सांग और न्गारी आदि 4 विद्युत ग्रिड का निर्माण पूरा कर लिया गया और उन्हें उपयोग में लाया गया, जिनमें से मुख्य विद्युत ग्रिड शीत्सांग के सभी काउंटियों को कवर करते हैं.
इसके अलावा, शीत्सांग में ग्रामीण पेयजल सुरक्षा का मूलतः समाधान हो गया है और सभी प्रशासनिक गांवों में फाइबर ऑप्टिक व 4जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post शीत्सांग में यातायात मार्गों का कुल माइलेज 1.249 लाख किमी पहुंचा appeared first on indias news.
You may also like
लादेन को ओबामा ने एबटाबाद में ढूंढ़ लिया....पर ट्रंप को नहीं मालूम कि रूस से यूरेनियम खरीद रहा अमेरिका?
कुदरत की चेतावनी
शिवसेना-यूबीटी ने किया राहुल गांधी का बचाव, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर उठाए सवाल
6 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पाकिस्तान पर लंबी दूरी के सटीक हमले... ना भूलने वाला जख्म, सीडीएस अनिल चौहान ने बताया कैसा रहा असर