अमरावती, 1 नवंबर . आंध्र प्रदेश के Chief Minister चंद्रबाबू नायडू ने श्रीकाकुलम मंदिर में हुई भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं.
आंध्र प्रदेश के Chief Minister चंद्रबाबू नायडू ने श्री सत्य साईं जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में हुई दुखद भगदड़ पर गहरा दुख व्यक्त किया.
उन्होंने कहा, “निजी मंदिर के आयोजकों ने Police को घटना की सूचना नहीं दी. अगर आयोजकों ने Police को निजी कार्यक्रम की पहले से सूचना दी होती, तो यह हादसा टल सकता था.”
Chief Minister ने बताया कि यह घटना कार्तिक मास की एकादशी के उत्सव के दौरान हुई, जब बिना किसी उचित व्यवस्था या आधिकारिक सूचना के बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हो गए.
Chief Minister ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि भगदड़ में निर्दोष लोगों की जान चली गई. मैं मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. काशी बुग्गा में एक निजी व्यक्ति ने वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण कराया था और कार्तिक एकादशी के कारण वहां बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए थे. दुर्भाग्य से, आयोजकों ने Police या स्थानीय अधिकारियों को आयोजन की सूचना नहीं दी. अगर उन्होंने हमें सूचित किया होता, तो हम Police सुरक्षा प्रदान करते और भीड़ को नियंत्रित करते.”
उन्होंने कहा, “इस समन्वय की कमी के कारण नौ लोगों की जान चली गई और पांच घायल हो गए. Government यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि एक भी व्यक्ति की जान न जाए, लेकिन निजी कार्यक्रमों के दौरान ऐसी घटनाओं का होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
बता दें कि वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में Saturday को एकादशी उत्सव के दौरान भगदड़ मची, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. शुरुआती जांच में पता चला कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मची. मामले की जांच की जा रही है.
–
एससीएच
You may also like

प्रसाद का लालच देकर मासूम का उत्पीड़न... कूड़ा बीनने को किया मजबूर, पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला लापता बच्चा

मध्य प्रदेश में शादी के दौरान दुल्हनों का अदला-बदली का अनोखा मामला

PAK vs SA: निर्णायक मुकाबले में गरजा बाबर का बल्ला, पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज की अपने नाम

बिहार के चुनावी समर में आज पीएम मोदी संभालेंगे कमान, आरा-नवादा में जनसभा, पटना में रोड शो

मप्रः पांच राज्यों के प्रतिनिधियों ने देखी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग




