Bhopal , 2 सितंबर . बिहार के दरभंगा में विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से Prime Minister Narendra Modi की दिवंगत मां के संबंध में अपशब्द कहे जाने पर भारतीय जनता पार्टी की Madhya Pradesh की महिला नेत्रियों ने कड़ी निंदा करते हुए इसे मातृशक्ति के साथ बिहार की संस्कृति का अनादर बताया है.
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व सांसद माया नारोलिया ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi को राहुल गांधी की सभा में अपशब्द कहना पूरे देश की मातृशक्ति के अपमान के साथ बिहार की संस्कृति का अनादर है. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभा में जिस तरह विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के Prime Minister Narendra Modi पर निजी टिप्पणी कर रहे हैं, यह राहुल गांधी और कांग्रेस की निम्न स्तर की राजनीति को दर्शाता है. एक मां को मंच से अपमानजनक शब्द कहना न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है.
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता, विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से जिस प्रकार Prime Minister की मां को अपशब्द कहे गए, वह एक मां का नहीं बल्कि देश की सभी मातृशक्ति का अपमान है. कांग्रेस के नेता ओछी मानसिकता का शिकार हो गए हैं. मातृशक्ति को अपमानित करने वाले शब्द कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं करके साबित कर दिया कि वह माताओं-बहनों का अपमान करने वाले के साथ खड़ी है. कांग्रेस-आरजेडी ने बिहार की सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को बदनाम किया है.
भाजपा विधायक रीति पाठक ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से Prime Minister जी की मां को अपमानजनक शब्द का प्रयोग करना राजनीतिक मर्यादा की सीमा को तार-तार करने वाला है. कांग्रेस-आरजेडी द्वारा मातृशक्ति को गाली देने का संस्कार इन्हें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के भाषणों और उकसावे से ही मिला है. इनके नेताओं ने पहले भी देश के Prime Minister Narendra Modi को बार-बार अपशब्द कहे हैं और इनके माता-पिता को लेकर भी अभद्र बातें की हैं. कांग्रेस पार्टी ने अब तो राजनीतिक मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं. यह हर मां का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.
–
एसएनपी/एएस
You may also like
बॉलीवुड` के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना
तोता` उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य
NEET` में शानदार नंबर लाई, बनने वाली थी डॉक्टर… 'इज्जत' के लिए पिता ने उसी की बलि चढ़ा दी
केरल में प्रेम की अनोखी कहानी: 10 साल तक छिपी रही प्रेमिका
25` रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे