Mumbai , 12 अक्टूबर . टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लोकप्रिय शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी अब टूटने की खबरों को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. शो में ऑनस्क्रीन रोमांस से शुरू हुई उनकी कहानी ने वास्तविक जीवन में भी शादी का रूप लिया था, लेकिन अब दोनों के बीच अलगाव की खबरें तेजी से फैल रही हैं.
सेट से शुरू हुई लव स्टोरी अब बन गई दूरी की वजह
‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर एक-दूसरे के करीब आए नील और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था. दोनों ने शादी के बाद कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया, जिनमें बिग बॉस भी शामिल रहा. हालांकि, अब खबरें हैं कि दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं और अपने-अपने काम में व्यस्त हैं.
नील भट्ट की मिस्ट्री गर्ल संग वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
हाल ही में नील भट्ट को Mumbai की सड़कों पर एक अज्ञात महिला के साथ देखा गया, जिसके बाद social media पर हलचल मच गई. पैपराजी ने जब दोनों की तस्वीरें लेनी चाहीं, तो नील ने कैमरे से नज़रें चुराकर मुस्कुराते हुए वहां से निकल गए, जबकि वह लड़की दूसरी दिशा में चली गई. यह वीडियो अब social media पर वायरल है और फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं.
फैंस में बंटे रिएक्शन — समर्थन और आलोचना दोनों
वीडियो सामने आने के बाद कुछ फैंस ने नील का बचाव करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में खुश हैं और निजी रिश्तों का सम्मान किया जाना चाहिए. वहीं, कुछ यूजर्स ने उन पर पत्नी को धोखा देने का आरोप लगाया. social media पर इस विषय पर जोरदार बहस जारी है.
ऐश्वर्या ने भी स्वीकारा मतभेद
इन चर्चाओं के बीच ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में बताया था कि उनके और नील के बीच कुछ बातों को लेकर मतभेद हुए हैं, जिसके चलते वे दोनों अलग रह रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक आधिकारिक बयान (Official Statement) जारी नहीं किया है.
फिलहाल, कपल के फैंस को इंतजार है कि नील और ऐश्वर्या खुद इस मामले पर क्या कहेंगे. दोनों के रिश्ते पर उठते सवालों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह दूरी अस्थायी है या सचमुच चार साल पुराने रिश्ते का अंत.
You may also like
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की` चीखें गला दबाया फिर कार में जला दी लाश
छत्तीसगढ़ : नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होगी 60वीं डीजी कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे शामिल
सीईसी की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने की वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक, बिहार चुनाव की रणनीति पर मंथन
प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बनता हैं ये देसी` इंजिनियर कीमत सिर्फ 40 रुपए प्रति लीटर जाने कैसे
साइंस, इंजीनियरिंग या मैथ्स की डिग्री है? साउथ कोरिया में मिलेगी जॉब, दे रहा ये खास वीजा