New Delhi, 23 अक्टूबर . Police स्मृति दिवस के स्मृति सप्ताह के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपने 127 शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. Thursday को राष्ट्रीय Police स्मारक (एनपीएम), चाणक्यपुरी में आयोजित भव्य स्मृति समारोह में शहीदों के साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया गया.
यह आयोजन 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले Police स्मृति दिवस के बाद चल रहे स्मृति सप्ताह का हिस्सा था, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र Police बलों (सीएपीएफ) द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 21 अक्टूबर को एनपीएम पर पुष्प अर्पित करने के बाद सीआईएसएफ का यह समारोह शहीदों की स्मृति को और मजबूत करने वाला साबित हुआ.
समारोह की शुरुआत सुबह हुई, जब एडीजी (एपीएस) बिनीता ठाकुर ने वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारियों और कर्मियों के साथ केंद्रीय मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. शहीदों के परिवारों ने शौर्य दीवार का दौरा किया, जहां स्वतंत्रता के बाद शहीद हुए 36,684 Policeकर्मियों के नाम अंकित हैं. इसके बाद Police संग्रहालय में शहीदों की वीरता पर आधारित विशेष सीआईएसएफ डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित किया गया, जो उनकी कहानियों को जीवंत करता है.
इसमें पांच शहीदों के परिवारों, हेड constable/जीडी बी. बी. मांझी (Odisha), सीटी constable/जीडी पोटुपुरेड्डी अप्पन्ना (आंध्र प्रदेश), एएसआई/एक्सई राजेंद्र प्रसाद (Rajasthan ), हेड constable/जीडी अखिलेश्वर पी. यादव (बिहार), हेड constable/जीडी एस. डी. पाटिल (Maharashtra), को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. एक भावपूर्ण सम्मान समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों ने परिवारों का स्वागत किया और शहीदों के बलिदान के लिए आभार व्यक्त किया. शहीद के परिवार वालों ने कहा कि यह सम्मान उनके प्रियजनों की स्मृति को अमर रखता है.
दोपहर में सीआईएसएफ मुख्यालय में महानिदेशक प्रवीर रंजन ने स्मृति समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा, “हमारे शहीदों का बलिदान राष्ट्र की सुरक्षा की नींव है. सीआईएसएफ कर्तव्य और बलिदान के प्रति अटूट प्रतिबद्ध रहेंगे.” इस दौरान परिवारों को सम्मानित किया गया और शहीदों की वीर गाथाओं पर चर्चा हुई. दिन के समापन पर ओपन-एयर फिल्म स्क्रीनिंग, रिट्रीट समारोह और सीआईएसएफ बैंड की प्रस्तुति ने माहौल को गंभीर लेकिन प्रेरणादायक बना दिया.
दिल्ली-एनसीआर की सीआईएसएफ इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी, कार्मिक और लगभग 200 परिवार सदस्यों ने भाग लिया. स्मृति सप्ताह के अन्य कार्यक्रमों में मोटरसाइकिल रैली, रन फॉर मार्टर्स, रक्तदान शिविर और बच्चों के लिए निबंध-पेंटिंग प्रतियोगिताएं शामिल हैं, जो शहीदों की सेवाओं को उजागर करती हैं.
–
एससीएच
You may also like
ईश्वर पर निष्ठा इस बात से तय होती कि आप कठिन समय में कितने अडिग हैं : राजन महाराज
चाय जनजाति के चार लाख लोगों को भूमि पट्टा वितरण को मिली कैबिनेट की मंजूरी
महिला विश्वकप 2025 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना-प्रतिका की पारियों ने लूटी महफिल
भारत और जर्मनी ने व्यापार व निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की
कर्नाटक विधायक के लॉकर से 40 किलोग्राम सोना जब्त, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा