नई दिल्ली/लखनऊ, 18 मई . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने के बाद आकाश आनंद ने पार्टी की मुखिया मायावती का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने मेरी गलतियों को माफ किया और एक मौका दिया है कि मैं बहुजन मिशन और मूवमेंट को मजबूत करने में अपना योगदान दूं.
आकाश आनंद ने कहा कि पार्टी और मूवमेंट के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और कभी निराश नहीं करूंगा.
आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज बसपा की ऑल-इंडिया बैठक में शामिल होने का मौका मिला. सभी पदाधिकारियों को पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने के लिए बहन मायावती जी का मार्गदर्शन और जरूरी दिशा-निर्देश मिला. बहन जी ने मुझे पार्टी के मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी दी है.”
उन्होंने आभार जताते हुए लिखा, ”मैं बहन जी का तहेदिल से आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने मेरी गलतियों को माफ किया और एक अवसर दिया है कि मैं बहुजन मिशन और मूवमेंट को मजबूत करने में अपना योगदान दूं.”
आकाश आनंद ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, ”मैं बहन जी से वादा करता हूं कि पार्टी व मूवमेंट के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और कभी निराश नहीं करूंगा. बहन मायावती जी का मैं फिर से तहेदिल से धन्यवाद करता हूं.”
मायावती के भतीजे आकाश आनंद एक बार फिर से बसपा की सक्रिय राजनीति में वापसी कर गए हैं. बसपा मुखिया ने आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए रविवार को फिर से उन्हें बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर एक बयान भी जारी किया.
इस बयान में बताया गया है कि आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है, साथ ही उन्हें देश में पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी दिए गए. उम्मीद है कि इस बार वह पार्टी और मूवमेंट के हित में, हर प्रकार की सावधानी बरतते हुए, पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देंगे.
इससे पहले बसपा मुखिया मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था. साथ ही उन्हें नेशनल कॉर्डिनेटर समेत सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था.
–
एसके/एबीएम
You may also like
विपक्ष की फितरत सवाल उठाने की है, संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न हो: पंकज सिंह
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में कबीर आश्रम में संत समागम और भंडारे का भव्य आयोजन, अरुण साव ने लिया हिस्सा
सुनिल शेट्टी ने 'बॉर्डर' फिल्म में भूमिका निभाने से क्यों किया था इनकार?
IPL 2025, DC vs GT: साई-गिल की जोड़ी ने इतिहास रचते हुए बदल दिया पूरे मैच का रुख, जानें मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
क्या आप भी करते हैं यह गलती? खाली पेट चाय के नुकसान