मुंबई, 10 मई . भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कई भारतीय कलाकारों ने सेना की प्रशंसा करते हुए इसे गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया. इस कड़ी में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाली भारतीय सेना को न केवल सलाम किया बल्कि देश के लिए प्रार्थना भी की.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आइए हम सब मिलकर अपने देश के लिए प्रार्थना करें. हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को सलाम करें और उनके लिए प्रार्थना करें.”
हैदरी ने आगे लिखा, “हर निर्दोष और चिंतित व्यक्ति के लिए प्रार्थना, जो खतरे में है. आप सभी देश में शांति के लिए प्रार्थना कीजिए.”
अदिति से पहले भारत-पाक तनाव पर संजय दत्त का संदेश सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकवादी अब समझ लें कि यह देश झुकता नहीं है.
दत्त ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमारे लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम बिना किसी हिचकिचाहट के, पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देंगे.”
संजय ने कहा कि लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और इस बार भारतीय अपनी जमीन पर डटे रहने के लिए दृढ़ हैं.
उन्होंने कहा, “दुनिया को समझना होगा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या देश के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन आतंकवादियों के खिलाफ है जो भय, अराजकता और विनाश पर पनपते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम इस बार पीछे नहीं हटेंगे. ये आतंकवादी हिंसा की आड़ में छिपे कायरों के अलावा और कुछ नहीं हैं. वे छिपकर हमला करते हैं, लेकिन वे अब सीखेंगे कि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो झुकता नहीं है. जब भी वे हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, हम और मजबूत होकर उठेंगे. हमारी एकता, हमारी भावना और वापस लड़ने की हमारी इच्छा उनकी नफरत से कहीं ज्यादा है.”
–
एमटी/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
आतंकवाद को वित्तपोषित करना बेतुका, इसे रोका जाना चाहिए: वैश्विक निवेशक जिम रोजर्स
डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्वीयाटेक की इटैलियन ओपन के तीसरे राउंड में डेनियल कोलिन्स से सनसनीखेज पराजय
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय में बिखेरी प्रेरणा
निकले हुए पेट को कम कर देगा ये देसी उपाय। जरूर पढ़ें ˠ
India Pakistan War: संघर्ष के दौरान सरकार ने Amazon-Flipkart समेत 13 बड़ी कंपनियों को इन गैजेट्स की बिक्री पर रोक लगाने का दिया आदेश