लंदन, 10 नवंबर . मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने कहा है कि उनकी टीम के चार साल तक प्रीमियर लीग खिताब के बाद अब किसी अन्य टीम के लिए ट्रॉफी जीतने का समय आ गया है.
उन्होंने संकेत दिया कि चैंपियन के रूप में उनका दबदबा खत्म हो सकता है. सिटी को ब्राइटन एंड होव एल्बियन से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. यह स्पेनिश दिग्गज की अपने मैनेजर करियर में पहली बार सभी प्रतियोगिताओं में लगातार चौथी हार है.
उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, “सात वर्षों तक छह प्रीमियर लीग जीतने के बाद, शायद एक साल कोई अन्य टीम इसकी हकदार होगी.”
एर्लिंग हालैंड ने पहले हाफ में सिटी को बढ़त दिलाई थी, लेकिन 78वें मिनट में जोआओ पेड्रो ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया. इसके पांच मिनट बाद, ओ’राइली ने गोल करके सिटी को हरा दिया. इस तरह फैबियन हर्ज़ेलर की टीम जीत गई.
यह परिणाम ब्लूज के छह वरिष्ठ खिलाड़ियों जेरेमी डोकू, जैक ग्रीलिश, जॉन स्टोन्स और रूबेन डायस के चोटिल होने के कारण अनुपस्थित रहने तथा बैलन डी’ओर विजेता रॉड्रिगो और ऑस्कर बॉब के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के बाद आया है.
गार्डियोला का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय अवकाश के दौरान घरेलू मैचों से मिले ब्रेक से उनकी टीम के कई खिलाड़ियों की वापसी से उनकी टीम के भाग्य में बदलाव आएगा.
उन्होंने कहा, “मैं इन दस दिनों में अपने दिमाग को साफ रखूंगा, खिलाड़ी फिट होकर वापस आएंगे, यही हमारा लक्ष्य है. जब खिलाड़ी वापस आएंगे, तो मैं पहले हाफ के स्तर पर खेलना चाहूंगा. आज का पहला हाफ वाकई अच्छा था. 70 मिनट वाकई शानदार रहे. मुझे पता है कि हम कैसे खेल रहे हैं. मैं आपको आश्वस्त नहीं कर सकता. हम जिस स्तर पर खेल रहे हैं, वह कुछ मौकों पर वाकई अच्छा है, लेकिन हम लंबे समय तक इसे जारी नहीं रख पा रहे हैं.
अंतर्राष्ट्रीय अवकाश के बाद, सिटी प्रीमियर लीग में टोटेनहैम हॉटस्पर की मेजबानी करेगी, तथा उसके बाद यूईएफए चैम्पियंस लीग में डच टीम फेयेनोर्ड का सामना करेगी.
–
एएमजे/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Jaipur में होगा भारतीय व्यंजनों का संगम, मिलेगा अनूठा अनुभव
मजेदार जोक्स: नट्टू एक केमिस्ट की दुकान पर
अगर आपने अपने बचत खाते में ये काम किए तो आयकर विभाग जारी करेगा नोटिस – यहां जानें पूरी जानकारी
WhatsApp New Feature: WhatsApp लाया है Custom List का नया फीचर, चैटिंग करते वक्त होगी आसानी, जानें जरूरी बातें
Credit Card New Rules: बैंक ला रहा है क्रेडिट कार्ड पर नए नियम…15 नवंबर से लागू होंगे नियम